गरियाबंद

युवाओं को टीकाकरण की अनुमति, पीएम का भाजपा नेता ने जताया आभार
21-Apr-2021 5:23 PM
युवाओं को टीकाकरण की अनुमति, पीएम का भाजपा नेता ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अप्रैल।
मानव कल्याण अधिकार एवं भ्रष्टाचार निर्मूलन संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं भाजपा मंडल खोरपा महामंत्री नेहरू लाल साहू ने 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को कोरोना की टीका लगवाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस विकट और विषम परिस्थिति में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण का हिस्सा बनने से बहुत हद तक कोरोना के बढ़ते का ग्राफ  नीचे गिरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय कोरोना से जंग जीतने में संजीवनी के समान कारगर होगा। देश एवं प्रदेश के सभी वयस्क युवाओं से निवेदन है कि वह 1 मई से स्वयं और आसपास के लोगों को कोरोना की टीका लगाने में जागरूक एवं उनका सहयोग करें। 

लोगों से अपील करते हुए नेहरू साहू ने कहा कि हमारी सजगता हमारी सुरक्षा कवच एवं स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करके ही हम कोरोना वायरस रूपी भयंकर महामारी को परास्त कर सकते हैं। हम सबको समझदारी और साहस के साथ इस वैश्विक जंग को जीतना होगा। संभलकर रहने के साथ ही हमारे आसपास में पीडि़त व्यक्तियों का सहयोग एवं उन को जागरूक करना भी हमारा मानवीय कर्तव्य बनता है। नेहरू साहू ने क्षेत्र के कोरोना से पीडि़त लोगों से फोन के माध्यम से उनका हौसला बढ़ाया। होम आइसोलेशन कराने व मार्गदर्शन भी प्रदान कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news