धमतरी

दो घंटे की छूट रद्द, अब कुरुद संपूर्ण लॉकडाउन
21-Apr-2021 5:31 PM
दो घंटे की छूट रद्द, अब कुरुद संपूर्ण लॉकडाउन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 अप्रैल। 
बीते पखवाड़े भर में नगर सहित पूरे अंचल में कोरोना संक्रमण में बेहताशा वृद्धि हो रही है। जिस पर धमतरी कलेक्टर जे पी मौर्य ने 11 से 26 अप्रैल तक का लॉकडाउन लगाते हुए खाद्य सामग्री, दूध, फल एवं सब्जियों की पूर्ति के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक आंशिक रियासत प्रदान की है। लॉकडाउन के 10 दिन बीत जाने के बाद भी संक्रमण की दर थमी नहीं है, जिसे देेेेखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने  26 अप्रैल तक कुरूद को सम्पूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है ।

ज्ञात हो कि इन दिनों कोरोना संक्रमण धमतरी जिला में चरम पर है। जिस पर काबू पाने लॉकडाउन का सहारा लिया गया है, इसे और कारगर बनाने नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने 22 से 26 अप्रैल तक सुबह किराना, फल, सब्जी के विक्रय पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है। 

बुधवार को निकाय टीम के साथ अध्यक्ष श्री चन्द्राकार ने हैंड माइक व स्पीकर की मदद से व्यापारी एवं नागरिकों से सहयोग करने की अपील करते हुए पुराना बाज़ार, सरोजिनी चौक, कारगिल चौक, कचहरी चौक होते हुये नया बाजार सब्जी मार्केट तक पैदल चक्कर लगाया।  

इस  मौके पर सफ़ाई निरीक्षक दुर्गेश साहू, राजेन्द्र साहू, मुकेश पवार,आशीष पाल, देवेंद्र यादव, हितेंद्र ध्रुव, नवीन चन्द्राकर, युवराज बैस, सतीष सिन्हा, गुलाब बघेल आदि साथ में थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news