रायपुर

किराना समान उपलब्धता के बारे में राज्य सरकार का आदेश अदूरदर्शिता पूर्ण
21-Apr-2021 6:34 PM
 किराना समान उपलब्धता के बारे में राज्य सरकार का आदेश अदूरदर्शिता पूर्ण

कोरोना वायरस से लडऩे में सहायक काढ़ा और किराना समान हेतु भटक रहे हैं लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अप्रैल। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने किराना समान खरीदी के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश को अदूरदर्शितापूर्ण निरूपित करते हुई कहा है कि इस प्रकार आदेश से समाधान सम्भव नही है, कम रकम से कम किराना समान खरीददारी करने वालों के पास किराना दुकानदार का फोन नंबर नहीं है किसी तरह जुगाड़ हो जाय तो 100-50 रुपए का सामान कौन किराना दुकानदार पहुंचाने आएगा।

लोग घरेलू रोजमर्रा किराना समान और कोरोना वायरस से लडऩे में सहायक पेय पदार्थ काढ़ा के निर्माण सामग्री के लिये किराना दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं, परन्तु राज्य सरकार प्रधानमंत्री के कथन  कड़ाई भी और दवाई भी, चरितार्थ करने में असफल है क्योंकि लॉक डाउन में किराना दुकान को कुछ समय के खोलने के लिये निर्णय लेने में प्रशासन हिम्मत नही जुटा पा रहा है इसलिए लगातार काढ़ा के सेवन करने वाले अब तक कोरोना वायरस को दूर रखने में सफल होने के बाद अब काढ़ा निर्माण सामग्री के विक्रय केन्द्र किराना दुकानों के लगातार बन्द रहने से अपने सेहत को लेकर चिंतित हैं और काढ़ा सामग्री के लिये भटक रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया राज्य के बुजुर्गों के साथ साथ महिलाएं, युवा और बच्चे भी आजकल कोरोना से बचने हेतु डॉक्टर की सलाह पर काढ़ा पीना पसन्द कर रहे हैं । डॉक्टर कहते हैं कि काढ़ा में गजब के गुण है,इसे लगातार पीने से शरीर के प्रतिरोधक क्षमता में काफी बढ़ोतरी होती है जो कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों के जीवाणु के लिये भी घातक है। परन्तु किराना दुकान और जड़ी बूटी दुकानों के बन्द होने से काढ़ा सामग्री क्रमश: गुड़, जीरा, अजवाइन, दालचीनी, लौंग, इलाइची, काली मिर्च, काला नमक, सेंधा नमक, तेजपत्ता एवं सोंठ, आदि सामग्री नही मिल रहा है और सूखा मेवा भी सेहत के लिये जरूरी है, इसके लिये भी किराना दुकान को। कुछ देर के लिए खोलना जरूरी है।

मगर प्रशासन की नासमझी भरी बचकानी फरमान कि ठेला से किराना सामान बेचा जाये और अब टेलीफोन से  किराना दुकानदारों को आदेश देकर  किराना सामान के घर पहुंच सेवा लाभ उठाने का आदेश भी निर्रथक होना तय है। लोग काढ़ा के अलावा अन्य जरूरत के किराना सामान के लिये परेशान है।

जारी विज्ञप्ति में सीनियर सिटीजन फोरम, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, सियान सदन और पेन्शनर संगठनों ने जनहित में तुरन्त कुछ समय के लिये ही सही परन्तु जन हित में तुरन्त किराना दुकान खोलने सम्बन्धी आदेश जारी करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news