रायपुर

कोरोना इलाज के लिए दवाईयों की मारामारी
21-Apr-2021 6:44 PM
  कोरोना इलाज के लिए दवाईयों की मारामारी

ट्रकें सीमा पर खड़ी, सीएम से हस्तक्षेप का आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अप्रैल। रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाद कोरोना के इलाज के जरूरी दवाईयों की कमी पड़ गई है। बताया गया कि दवाईयों से भरी ट्रकों को महाराष्ट्र सीमा पर रोक दिया गया है। इस पूरे मामले पर दवा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

थोक दवा विक्रेता अश्वनी विग ने ट्वीट किया है कि पिछले इस दिन से लॉकडाउन के कारण दवा बाजारों में अनेक दवाईयों की कमी हो रही है। क्योंकि जो वाहन दवा लेकर प्रदेश की सीमा पर खड़े हैं उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

बताया गया कि कोरोना के इलाज के लिए जरूरी फेबी फ्लू के साथ विटामिन-सी और मल्टी विटामिन की जिकोविट जैसे कई टेबलेट की कमी पड़ रही है। बताया गया कि दूर दराज के इलाकों में ये दवाईंया उपलब्ध भी नहीं है। थोक विक्रेताओं के पास अब दवाईयों की  कमी हो रही है। ट्रक नहीं आने के कारण दवाईयों का स्टॉक खत्म हो रहा है।

कुछ व्यापारियों ने परिवहन विभाग के आला अफसरों से चर्चा भी की है, लेकिन सीमा पर खड़े दवाईयों से भरी ट्रक को अभी तक प्रवेश  नहीं दिया है। विक्रताओं का मानना है कि जल्द ही दवाईयों को लाने की अनुमति नहीं मिली, तो रेमडेसिविर इंजेक्शन की तरह अन्य दवाईयों के लिए हाहाकार मच सकता है। दवाई व्यापारियों ने इस पूरे मामले पर  मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news