राजनांदगांव

संकल्प के साथ नि:शुल्क सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म- गिरीश
21-Apr-2021 6:57 PM
संकल्प के साथ नि:शुल्क सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म- गिरीश

30 ऑक्सीजन व 50 सामान्य बेड के साथ शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
कोरोना मरीजों को राहत देने संचालित संस्कारधानी कोविड सेंटर सोमनी का वर्चुअल शुभारंभ खनिज विकास निगम छग शासन के अध्यक्ष व छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन के करकमलों द्वारा हुआ।

इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमितों की सेवा कर उन्हें उचित चिकित्सा प्रदान करना आज की परिस्थिति में सबसे बड़ी मानव सेवा है। कलेक्टर टीके वर्मा, शाहिद भाई से ऑनलाइन चर्चा करते कहा कि संस्कारधानी कोविड सेंटर से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप जुड़े हुए हर वह व्यक्ति, संस्था अति महत्वपूर्ण है, जिनके सेवाभाव से यह प्रारंभ हुआ है। इस कार्य में जिन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया है, उनको मैं साधुवाद देता हूं और यह विश्वास व्यक्त करता हूं कि यह सेंटर निर्बाध रूप से कोरोना पीडि़तों की पीड़ा को दूर करेंगे। 

उन्होंने कहा कि छग की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना के प्रथम चक्र से ही समुचित कार्य योजना के साथ काम कर रही है। जिसके कारण राज्य की अर्थव्यवस्था, रोजगार छग के नागरिकों की जीवन शैली पर बुरा असर नहीं पड़ा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिलने के बाद भी राज्य सरकार ने अपने संसाधन से अपनी जनता को सुरक्षा देने वाला राज्य है। कोरोना काल के दौरान ही राज्य सरकार ने किसानों से किया गया वादा पूरा करते उन्हें उनके फसल का वाजिब हक राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से उनके खाते में राशि जमा कराया है। 

आज छत्तीसगढ़ भी देश के अन्य राज्यों की भांति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है, लेकिन अपने सीमित संसाधनों में केंद्र सरकार से कोई वित्तीय बजट नहीं मिलने के बाद भी अपनी जनता के साथ मजबूती से खड़े होकर उनके तकलीफों को दूर कर रही है।

 उन्होंने कांग्रेसजनों, समाजसेवी संगठनों, उद्योगपतियों से कोरोना के खिलाफ युद्ध में सहयोग के लिए सामने आने की अपील की थी। जिसका परिणाम यह संस्कारधानी कोविड सेंटर है। हमारे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शाहिद भाई की अगुवाई में उद्योगपति, समाजसेवी संगठन, माहेश्वरी पंचायत, चेंबर ऑफ कामर्स, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से ऑक्सीजन युक्त साधन से परिपूर्ण यह सेंटर प्रारंभ किया गया है, जो अपने आप में रोल मॉडल है। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि संस्कारधानी के समाजसेवियों द्वारा सहर्ष मुक्तहस्त सहयोग से यह नि:शुल्क कोविड सेंटर प्रारंभ किया गया है और इसके संचालन में जो भी सहयोग करना चाहते हैं, वह सामने आए और मदद करें, आज हमने 30 बेड ऑक्सीजन और 50 बेड सामान्य के साथ सेंटर प्रारंभ किया है और सहयोग मिलने पर सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी।

इस अवसर पर कलेक्टर टीके वर्मा, एसडीएम मुकेश रावटे, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू, जनपद सदस्य तुलदास साहू, शैलेंद्र कश्यप, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष पवन डागा, संजय लढ़ा, राजेश डागा, सागर चितलांग्या, महिला मंडल से राधा देवी लड्ढा, शीला गांधी, दीपा बागड़ी, चेंबर ऑफ कॉमर्स से शरद अग्रवाल, राजा माखीजा, सूरज खंडेलवाल, घनश्याम वाधवानी, गुरुमुख दास वाधवा, प्रशांत जायसवाल, टेकचंद साहू, हरीश मोटलानी, घनश्याम अग्रवाल, नवीन माखीजा सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news