महासमुन्द

मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद नए सिरे से एक्टिव हुआ होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम
21-Apr-2021 7:15 PM
मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद नए सिरे से एक्टिव हुआ होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम

450 नए संक्रमितों की पहचान  

महासमुंद में 11 महीने में 17 हजार 865 मरीज मिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अप्रैल।
जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरूद्ध कसार ने बताया कि मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम को नए सिरे से एक्टिव किया गया है। अब रोजाना सुबह, दोपहर और शाम को ऐसे मरीजों से फीडबैक लिया जा रहा है। साथ ही उनकी हर परेशानियों को दूर किया जा रहा है। 

यही नहीं कोविड के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड सहित अन्य संसाधनों को बेहतर किया गया है। जिसके चलते भी मरीजों को इलाज की सुविधा मिल रही है और वे स्वस्थ हो रहे हैं। महासमुंद जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

 कोरोना की दूसरी लहर के बीच अप्रैल महीने के 20 दिनों में जितने मरीज मिले हैं, उतने मरीज पिछले साल 6 माह में सामने आए थे। इन 20 दिनों में जिले में 7423 पॉजिटिव मिल चुके हैं, लेकिन अच्छी खबर यह है कि इतने ही दिनों में महासमुंद जिले के 3778 लोगों ने कोरोना को मात दी है। महासमुंद जिले में अब तक कुल 13 हजार 302 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. जो अब तक मिले कुल मरीजों का 74 प्रतिशत है।

महासमुंद जिले में पिछले 11 महीने में कोरोना के कुल 17 हजार 865 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 13 हजार 302 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अप्रैल महीने में जितने मरीज सामने आए हैं उनमें से 51 फीसदी लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। इस बीच पिछले दो दिनों से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले चार दिनों में ही महासमुंद जिले के 2 हजार 389 लोग ठीक हुए हैं। जिसका प्रतिशत 51 है। इस लिहाज से जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का औसत ठीक है।

बता दें कि कल मंगलवार को महासमुंद जिले में कोरोना के 450 मरीजों की पहचान हुई है। जिले के महासमुंद ब्लॉक में एक बार फिर से कोरोना 248 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बागबाहरा ब्लॉक में 65, पिथौरा में 35, बसना में 38 और सरायपाली में 64 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह जिले में मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। हालांकि इस बारे में अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो महासमुंद जिले में अप्रैल महीने के 13 दिन में कुल 1389 लोग ठीक हुए थे, लेकिन पिछले चार दिनों में ही 2389 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस माह अप्रैल में पॉजिटिव दर में वृद्धि हुई है। हर 100 लोगों की जांच में 27 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। अप्रैल के 20 दिनों में 27001 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिसमें से 7423 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिले में औसतन 1300 जांच रोजाना हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news