महासमुन्द

कोरोना से निपटने के लिए जिले के शासकीय एवं निजी अस्पताल में 284 ऑक्सीजन बेड की सुविधा
21-Apr-2021 7:20 PM
कोरोना से निपटने के लिए जिले के शासकीय एवं निजी अस्पताल में 284 ऑक्सीजन बेड की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोविड.19 के संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार के लिए जिले में इससे निपटने के लिए जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा प्रतिदिन असाधारण प्रयास किए जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में विकासखंड मुख्यालयों के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य स्थलों पर कोविड केयर सेन्टर बनाए गए है और यहां कोविड.19 से संक्रमित मरीजों का उपचार भी किया जा रहा है। जिले के दान.दाताओं द्वारा भी शासकीय चिकित्सालयों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं। 

जिले में दो शासकीय इनमें डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इनमें तुमगांव, बागबाहरा, बसना, पिथौरा एवं सरायपाली में वर्तमान में 110 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था के साथ गम्भीर मरीजों के स्वास्थ्य का उपचार किया जा रहा है। इसी तरह निजी चिकित्सालय भी कोविड.19 के संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सेवाभाव से आगे आ रहें हैं। 

बता दें कि वर्तमान में जिले के 9 निजी चिकित्सालयों में भी कोविड उपचार यिा जा रहा है। इनमें भारती हॉस्पिटल, आदित्य हॉस्पिटल, आर एल सी हॉस्पिटल, जैन नर्सिंग होम, जय पतई माता हॉस्पिटल,ं सोहम अग्रवाल नर्सिंग होम एवं आकाल पुरख अस्पताल शामिल है। इन चिकित्सालयों पर मरीजों के लिए कुल 174 ऑक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध है। जिले में कोरोना के 05 से अधिक धनात्मक प्रकरण मिलने पर 16 स्थलों को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। जहां के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड में 05, पिथौरा 08 एवं सरायपाली में 04 जोन शामिल है।

जिले में 45 से 59 तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड.19 के टीकाकरण का कार्य विगत 01 मार्च से लगातार किया जा रहा है। जिले में अब तक 02 लाख 16 हजार 982 पात्र लाभार्थियों ने प्रथम डोज का टीकाकरण करा लिया है। 

इसी तरह 15 हजार 849 लोगों ने द्वितीय डोज का टीकाकरण कराया है। इनमें विकासखण्ड बागबाहरा में प्रथम डोज 42 हजार 445, द्वितीय डोज एक हजार 831, बसना में प्रथम डोज 42 हजार 229, द्वितीय डोज 02 हजार 746, महासमुन्द में प्रथम डोज 48 हजार 859, द्वितीय डोज 03 हजार 756, पिथौरा में प्रथम डोज 40 हजार 873, द्वितीय डोज 03 हजार 345 एवं सरायपाली में प्रथम डोज 42 हजार 576, द्वितीय डोज 04 हजार 171 लोगों ने टीकाकरण कराया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news