धमतरी

सिहावा विधायक ने क्षेत्रवासियों से अपील की
21-Apr-2021 7:46 PM
सिहावा विधायक ने  क्षेत्रवासियों से अपील की

नगरी, 21 अपै्रल। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने  सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसे स्थिति से खुद का बचाव करें एवं फ्रिज का पानी ना पिए तथा ठंडी जगह में न रहे, यदि किसी को लगता है कि सर्दी, खांसी, बुखार का लक्षण है, तो अपने आप को परिवार से अलग रखकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं (कोरोना जांच) यदि मरीज जाने के लायक नहीं है, तो डॉक्टर डी एन सोम मो.न 9981221107 एवं बीपीएम हितेंद्र साहू 8120185500 से संपर्क कर सकते है। सभी व्यक्ति को मास्क लगाना एवं समय समय पर हाथ धोना जरूरी है, तथा कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से हाथ न मिलाए एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखे तभी हम कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकते है। 

जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी द्वारा कोरोना हेल्प टीम तैयार की गई है, जिसमें कोरोना से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो निम्न व्यक्तियों से संपर्क कर सकते हैं। ये आपको सहयोग प्रदान करेंगे।

पूरन नेताम नगरी 7587122423, अकरम खान नगरी 7647968344, सोनू चौहान नगरी 9301213413, खम्मन साहू फरसियां 7697371348, गजेन्द्र सोनबोइर सांकरा 9977097550।
यदि नगर एवं गांव में किसी व्यक्ति में किसी को कोरोना के लक्षण दिखे, तो सरपंच एवं विधायक से भी संपर्क कर सकते है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news