बस्तर

पानी के लिए हाहाकार, पंच अपने पैसे से टैंकर लाकर बुझा रहे प्यास
21-Apr-2021 8:39 PM
पानी के लिए हाहाकार, पंच अपने पैसे से टैंकर लाकर बुझा रहे प्यास

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 21 अप्रैल।
बस्तर ब्लॉक के मावलीगुड़ा पंचायत के छेपड़ापारा में ग्रामीणों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पानी के लिए हाहाकार मचा रहे हैं, त्राहि-त्राहि हो रहे हैं। वही छेपड़ा पारा के पंच जलन राम के द्वारा अपने खर्च पर वार्डवासियों को पानी पिलाने की बीड़ा उठाया और प्रति टैंकर 300 की दर पर अपने खर्च से वार्ड वासियों को पानी पिलाकर प्यास बुझाने में काफी मदद कर रहे है।

ज्ञात हो कि नल जल योजना की सुविधा गांव के आधे वार्ड में होने के कारण आधा से ज्यादा गांव पेयजल की संकट से जूझ रहा है। कुछ ग्रामीण ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त में बताया कि पानी की समस्या को लेकर यहाँ के ग्रामीणों के द्वारा पंचायत के सरपंच, सचिव को कई बार बोला गया है , लेकिन उन्होने कुछ नहीं किया। जब चुनाव हुआ तब जनप्रतिनिधि के द्वारा बड़े बड़े वादे किए गए थे और कहा भी गया था कि हम आपकी हर परेशानी को दूर करेंगे लेकिन आज जब ग्रामीण स्वयं अपनी परेशानी लेकर पहुँचती है तो उनकी बात अनसुनी की जा रही है और आज कल कर टालमटोल किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news