सरगुजा

लॉकडाउन का उल्लंघन, 58 से वसूला 12 हजार जुर्माना
21-Apr-2021 9:18 PM
 लॉकडाउन का उल्लंघन, 58 से वसूला 12 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार निगरानी दल द्वारा सुबह से ही शहर भ्रमण कर लॉकडाउन नियमों के अनुपालन का पड़ताल किया जा रहा है। सोमवार को एसडीएम प्रदीप साहू के नेतृत्व में जोड़ा पीपल, गुदरी बाजार, सदर रोड, आकाशवाणी चौक, गांधी नगर, जय स्तंभ चैक, पुराना बस स्टैंड और सत्तीपारा में अनावश्यक रूप से घूमने वाले करीब 58 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 12 हजार 90 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही लॉकडाउन में दुकान से सामान बेचने के कारण तहसीलदार ऋ तुराज बिसेन के द्वारा अमित किराना स्टोर को सील किया गया।

एसडीएम प्रदीप साहू के द्वारा भ्रमण के दौरान ठेले में सब्जी बेचने वालों को समझाईश दी गई कि ठेले में सब्जी, फल और किराना घूम-घूमकर 12 बजे तक बेचने के आदेश अब तक प्रभावी नहीं हुआ है। वह आदेश 24 अप्रैल से लागू होगा। ठेले में सब्जी, फल बेचने वाले इस भ्रम में न रहे कि अभी से छूट मिल गई है।

ठेले में घूम- घूम कर सब्जी,फल बेचने से लोग खरीदने बड़ी संख्या में घर से बाहर निकल रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण में तेजी से प्रसार की संभावना प्रबल हो रही है। जारी आदेश के अनुसार 24 अप्रैल से ही ठेले में गली-मोहल्लों में फल, सब्जी बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि होम डिलिवरी सुविधा के लिए नगर निगम के द्वारा 24म7 हेल्पलाईंन नंबर 9111262998 तथा 7223962998 जारी किया गया है। इन नंबरों पर कॉल कर फल, सब्जी तथा किराना सामान मंगा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news