दन्तेवाड़ा

वीसी से प्रशिक्षण, कलेक्टर ने दी जानकारी
21-Apr-2021 9:20 PM
वीसी से प्रशिक्षण, कलेक्टर  ने दी जानकारी

दंतेवाड़ा, 21अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत स्तरीय कोरोना जागरूकता दल को मंगलवार को संबोधित किया। साथ ही उन्हें अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 1 मई से पूर्व सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोरोना के टीका लगवाने के लिए अपील की।

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सम्पूर्ण लॉकडाउन 18 से 27 अप्रैल तक किया गया है। जिसमें सभी नागरिकों को घर में ही रहने की अपील की गई है। इस दौरान संक्रमण की दर को घटाने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, समय पर स्वास्थ्य सुविधा एवं टीकाकरण के कार्य निरंतर चल रहे है। जिसमें तेजी लाने के लिए पंचायत स्तरीय जागरूकता दल जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन, शिक्षा विभाग के व्याख्याता/शिक्षक, आयुष विभाग के अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। जिनका कार्य कोविड प्रभावित का होम आईसोलेशन टीम के सदस्यों के द्वारा होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीज की स्वास्थ्य की जानकारी लेना है। कोविड प्रभावितों को मेडिसीन किट उपलब्ध कराना होम आईसोलेशन निरीक्षण दल कोविड मरीज की जानकारी होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से समन्वयक करते हुए मेडिसीन किट, थर्मामीटर, आक्सीमीटर उपलब्ध कराएंगे।

ऑक्सीजन लेबल का परीक्षण होम आईसोलेशन निरीक्षण दल कोरोना मरीज के आक्सीजन लेबल की निगरानी कर आक्सीजन लेबल 95 से कम पाये जाने पर एवं लगातार बुखार होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना है। आज विकासखण्ड कटेकल्याण एवं कुआकोण्डा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, डीपीएम संदीप ताम्रकार, एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news