सरगुजा

सर्पदंश से घायल बालक को समय पर मिला उपचार, सकुशल
21-Apr-2021 9:24 PM
  सर्पदंश से घायल बालक को समय पर मिला उपचार, सकुशल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 21 अप्रैल। सर्पदंश से घायल बालक को समय पर उपचार मिलने से बचा लिया और वह सकुशल है।

ग्राम जामडीह निवासी चेनू (12) सोमवार को शाम करीब 7.30 बजे घर पर ही खेल रहा था, तभी अचानक करैत सांप ने उसे डस लिया। उसने घरवालों को बताया पर घरवाले मजाक समझ कर किसी प्रकार का इलाज नहीं करवा रहे थे, तभी चैनु को अचानक उल्टी हुआ और घर वालों ने खतरा समझते हुए 108 को फोन लगाया, 108 की टीम ईएमटी कृष्णा श्रीवास व पायलट कृष्णा कुमार तत्काल जामडीह पहुंचे और मरीज को ऑक्सीजन तथा प्राथमिक उपचार करते हुए उदयपुर हॉस्पिटल लाकर भर्ती कराया गया।

युवा डॉ. अर्पित सिंह ने सबसे पहले बालक की स्थिति गंभीर होता देख प्लस, फेफड़े की जांच की तथा दिल की धडक़न सुनी, साथ ही डब्लूबीसीटी किया गया, स्थिति खराब पाए जाने पर उसे तत्काल एन्टी स्नेक वेनम दी गई तथा लगातार डेढ़ घंटे बालक पर नजर बनाए रखा। बालक के मुंह से झाग निकल रहा था, उसका ऑक्सीजन लेबल कम होता जा रहा था, उसे ऑक्सीजन लगाकर लगातार जगाए रखा गया। बालक को सोने नहीं दिया गया, अंतत: डॉ. अर्पित सिंह एवं स्टॉफ की मेहनत रंग लाई और बालक मंगलवार को पूरी तरह से स्वस्थ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news