बीजापुर

चरित्र शंका में आरक्षक ने ली पत्नी की जान, पुलिस गिरफ्त में आरोपी
21-Apr-2021 9:40 PM
चरित्र शंका में आरक्षक ने ली पत्नी की जान, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीजापुर, 21 अप्रैल। एक आरक्षक ने अपनी पत्नी की चरित्र शंका के चलते गला घोंट कर हत्या कर दी। इस घटना का खुलासा मंगलवार को हुआ।
थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि घटना 18 अप्रैल की है। आरक्षक पल्लव बुधु (33) ने 2011 में मैनी पल्लव से शादी रचाई थी और इनके तीन बच्चे भी है। कुछ दिनों से पति और पत्नी के बीच काफी विवाद चल रहा था।

 थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक हमेशा अपनी पत्नी पर चरित्र शंका का आरोप लगाता था और अपनी पत्नी से मारपीट करता था। गत 18 अप्रैल को आरक्षक अपनी पत्नी को सुबह 10.30 बजे जंगल लकड़ी काटने के बहाने से ले गया और सूनसान जगह देखकर कपड़े से पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और सुनसान जंगल में शव को फेंक दिया। फिर बड़े ही शातिर तरीके से शांति नगर में अपने  घर पर आकर आरक्षक पड़ोसियों से ही पूछने लगा कि मेरी पत्नी को आप लोगों ने देखा क्या वो सुबह से घर नहीं आयी है। फिर पड़ोसियों को शक हुआ कि आरक्षक ने ही अपनी पत्नी को कुछ कर दिया है और अब मासूम बन रहा है और शांतिनगर के निवासियों ने इस घटना की जानकारी पार्षद पुरषोत्तम सल्लुर को दी।

 पार्षद सल्लुर ने घटना  की जानकारी बीजापुर कोतवाली को दी और पुलिस ने तत्काल इस घटना पर कार्रवाई करते हुए आरक्षक को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की कत्ल की बात कबूली। पूछताछ के बाद आरोपी पुलिस को घटना स्थल पर ले गया और सारी बात कबूली। पुलिस ने यह भी बताया कि आरक्षक ने तीन महीने पहले एक दूसरी महिला से शादी रचाई है। इधर आरोपी को हिरासत में भेज दिए गया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news