रायपुर

विधानसभा सचिवालय में कोविड नियंत्रण कक्ष की स्थापना, विस अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को भेजा पत्र
22-Apr-2021 5:59 PM
विधानसभा सचिवालय में कोविड नियंत्रण कक्ष की स्थापना, विस अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को भेजा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अप्रैल। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरे लहर के संक्रमण से बचाव हेतु हरसंभव उपाय करने एवं विधानसभा क्षेत्र की जनता को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के साथ ही अधिकाधिक संख्या में कोरोना टेस्ट कराने व उन्हें टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र प्रेषित किया है।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने-अपने क्षेत्र की जनता को सुरक्षित और जागरूक करें। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पत्र में सदस्यों से अनुरोध किया कि जिस तरह से हम सभी की सक्रिय भागीदारी एवं समन्वित सहयोग से कोरोना की प्रथम लहर का साहस पूर्वक सामना किया था। उसी तरह पूरे आत्मविश्वास एवं जनता की जागरूकता के माध्यम से कोरोना द्वितीय लहर की विपदा की इस घड़ी में प्रदेश की जनता को सुरक्षित रख पाने में अवश्य सफल होंगे।                             

डॉ.महंत के निर्देशानुसार पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में कोरोना हेतु समन्वय तथा सहयोग के लिए नियंत्रण-कक्ष की स्थापना की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news