रायपुर

लॉकडाउन में सवा दो लाख हितग्राहियों के घर पहुंचाया गया रेडी टू ईट
22-Apr-2021 5:59 PM
लॉकडाउन में सवा दो लाख हितग्राहियों के घर पहुंचाया गया रेडी टू ईट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अप्रैल। रायपुर जिले के 1882 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा हितग्राहियों के घर-घर पहुंच कर उन्हें रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है। जिले में 2 लाख 37  हजार ऐसे हितग्राही हैं, जिन्हें घर पर ही रेडी टू ईट पहुंचा कर दिया गया है। रेडी टू इट के तहत ऐसे पोषण आहार हितग्राहियों को दिए जाते हैं, जो कैलोरी और प्रोटीन से भरपूर हैं और इन्हें तुरंत बना कर आसानी से खाया जा सकता है। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में हितग्राहियों को घर तक पहुंचा कर इसका वितरण किया जा रहा है।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी एके पांडे ने बताया कि इसके लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया भारत सरकार के पोषण ऐप के माध्यम से ट्रैकिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जिले में पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं,  शिशुवती महिलाओं, 6 माह से 6 वर्ष तक के आयु के बच्चों तथा किशोरी बालक और बालिकाओं को रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है। वितरण का कार्य हर माह के पहले व तीसरे मंगलवार को किया जाता है। जिले में शत-प्रतिशत हितग्राहियों को रेडी टू ईट का वितरण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news