महासमुन्द

मुंबई से विशाखापट्नम जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची
22-Apr-2021 6:10 PM
मुंबई से विशाखापट्नम जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची

बिना रोके ग्रीन कॉरिडोर के जरिए हरी झंडी दिखा रवाना किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 अप्रैल। मुंबई से विशाखापट्नम जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस कल दोपहर को महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची। इसे बिना रोके ग्रीन कॉरिडोर के जरिए स्टेशन के कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाते हुए विशाखापट्नम के लिए रवाना किया। इस एक्सप्रेस ट्रेन में 7 खाली टैंकर लदे हैं, जिसे भरने के लिए विशाखापट्नम ले जाया जा रहा है। वहां से ऑक्सीजन भरकर यह ट्रेन वापस महासमुंद, रायपुर होते हुए मुंबई पहुंचेगी। इसके बाद आसपास के राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई होगी।

महासमुंद रूट से गुजरने के पूर्व यह ट्रेन रायपुर स्टेशन में करीब 20 मिनट के लिए रुकी थी। इसके बाद लगातार चलकर रात में विशाखापट्नम पहुंची। इस रूट को पूरा क्लियर रखा गया है। रात में ही ये ट्रेन फिर से ऑक्सीजन के भरे टैंकर लेकर वापस मुंबई के लिए रवाना होगी। इसलिए आवाजाही के दौरान इस रूट को क्लियर रखा गया है। हर जगह इसे ग्रीन सिग्नल मिलेंगे। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। बड़े शहरों में ऑक्सीजन की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र सरकार मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और कम समय पर जल्द ऑक्सीजन की व्यवस्था ट्रेन रूट के माध्यम से किया जा सकता है। इसलिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर जिन राज्यों में ऑक्सीजन की मारामारी है, वहां यह एक्सप्रेस ऑक्सीजन लेकर पहुंचेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news