महासमुन्द

निजी अस्पताल के मनमानी फीस का भाजयुमो ने किया विरोध
22-Apr-2021 7:45 PM
निजी अस्पताल के मनमानी फीस का भाजयुमो ने किया विरोध

सीएमएचओ से की अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अप्रैल।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर के आदित्य अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर गरीब मरीजों से मनमानी फीस लेने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने वसूले जा रहे मनमाने चार्ज का जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लहराया और शासन से निर्धारित चार्ज लेने, अवैध वसूली बंद करने, लूट खसोट नहीं करने की मांग की। 

प्रदर्शन के बाद युवा मोर्चा कार्यकर्ता सीएमएचओ दफ्तर पहुंचे और आदित्य हॉस्पिटल की मनमानी की शिकायत कर अविलंब कार्रवाई की मांग की। जिस पर सीएमएचओ डॉ. मंडपे ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही यह भी कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने जिन जिन मरीजों से अधिक चार्ज वसूला है, सभी बिल की छायाप्रति लगाकर सीएमएचओ दफ्तर में आवेदन करें, पूरा प्रयास रहेगा कि उनसे वसूला गया अतिरिक्त रकम वापस कराया जाएगा। 

साथ ही दोबारा ऐसा न हो, इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोविड गाइडलाइन और जिले में प्रभावशील धारा 144 का पालन करते हुए नरेश नायक, जगन्नाथ छुरा और नवीन यादव मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news