राजनांदगांव

रमन कोरी बयानबाजी न करें, कर्मवीर बनकर दिखाएं - हेमा
22-Apr-2021 7:46 PM
रमन कोरी बयानबाजी न करें, कर्मवीर बनकर दिखाएं - हेमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल।
महापौर हेमा देशमुख ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते कहा कि डॉ. सिंह यदि इस कोरोना संकट की घड़ी में सचमुच आम जनता के हितैषी हैं तो राजधानी में बैठकर वर्चुअल बैठक लेकर कोरी बयानबाजी करने के बजाय अपने कर्मवीर होने का परिचय दें और राजनांदगांव के विधायक होने के नाते यहां स्वयं मौजूद रहकर पीडि़तों की सेवा करें।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि लोगों के बीच नकारात्मक सोच फैलाना, फिजूल बातें कर लोगों को बरगलाना भाजपा नेताओं की आदत और संस्कृति रही है। डॉ. रमन वैसे भी पलायनवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं। हमेशा मैदान छोडऩा उनकी आदत में शुमार है। अपने गृह ग्राम को छोडक़र पहले डोंगरगांव से चुनाव लड़े, फिर राजनांदगांव से और अब वे राजनांदगांव के विधायक हैं तो रायपुर मेें रहकर बैठे बिठाए अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। यही हाल उनके सुपत्र और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का भी रहा। वे सांसद राजनांदगांव के लिए चुने गए, किंतु उनका निवास रायपुर में ही रहा। ऐसे नेताओं को यह कहना शोभा नहीं देता कि वे आम जनता के हर दुख में उनके साथ हैं।

श्रीमती देशमुख ने कहा कि वर्चुअल बैठक कर आम जनता के बीच नकारात्मक बातें फैलाने वाले डॉ. रमन सर्वप्रथम प्रधानमंत्री मोदी को प्रवचन सुनाएं। देश को आज दलगत राजनीति से ऊपर कार्य करना चाहिए तो यहां के पूर्व मुख्यमंत्री खुद नकारात्मक सोच से घिरे हुए हैं। उन्हें मालूम ही नहीं है कि भारत देश में कोरोना आया है तो मोदी के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के कारण। 

आज तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है तो मोदी के कारण। उन्हें देश में दवाई, इंजेक्शन की हॉस्पिटल की कमी नजर नहीं आती। जबकि छत्तीसगढ़ टीकाकरण में देश में सातवे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अपना 80 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैं साधुवाद देती हूं कि हमेशा जब भी कोई आपदा आई, तब उन्होंने जनता के बीच आपदा राशि के लिए कोई कमी नहीं की। डॉ. सिंह के इस बयान पर कि प्रभारी मंत्री कभी राजनांदगांव में झांकने तक नहीं आए, पर पलटवार करते सवाल किया कि क्या आपने कभी प्रभारी मंत्री के कोविड पाजिटिव आने पर उनका हालचाल पूछा? नहीं, फिर आप किस मुंह से संवेदनहीनता का आरोप लगा रहे हैं? आप यदि सचमुच प्रदेश की जनता के हितैषी हैं और प्रदेश को कोरोना मुक्त कराना चाहते हैं तो केन्द्र में भाजपा की सरकार है, ऐसे में प्रदेश में जो भी कमी आ रही है और जो जरूरतें हैं, उसकी भरपाई के लिए आप क्यों प्रयास नहीं करते? आप केंद्र में बैठी मोदी सरकार से छत्तीसगढ़ के लिए विशेष पैकेज की मांग करें, ताकि आपदा के समय दवाई, इंजेक्शन और बिस्तर व हॉस्पिटल की कोई कमी न हो। राज्य सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news