महासमुन्द

कोरोना काल में भाजपाई ओछी राजनीति बंद करंे-कांग्रेस
22-Apr-2021 7:53 PM
कोरोना काल में भाजपाई ओछी राजनीति बंद करंे-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अप्रैल।
महासमुंद के कांग्रेसजनों ने कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के लिए केंद्र में काबिज मोदी सरकार जिम्मेदार है। देश में कोरोना वायरस चिन्हित होने के बाद भी मोदी सरकार गुजरात में नमस्ते ट्रम्प और मध्यप्रदेश में खरीद फरोख्त से सत्ता परिवर्तन में लगे रहे, जिससे कोरोना ने देशभर में अपने पैर पसार लिए। अब भाजपाई कोरोना संक्रमण के संकटकाल में ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद व खिलावन साहू ने भाजपाईयों द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ  बयानबाजी पर कड़ा ऐतराज जताया है। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदेश में सत्ता संघर्ष के लिए भाजपाईयों द्वारा मनगढं़त बयानबाजी की जा रही है। जबकि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। ऐसे में भाजपाईयों द्वारा ओछी राजनीति की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ते जनाधार व प्रदेश में लागू की जा रही जनहितकारी योजनाओं से भाजपाई बौखला गए हैं। भाजपा की ओछी राजनीति को प्रदेश की जनता देख रही है।

कांग्रेसजनों ने कहा कि कोरोना काल की शुरुआत के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर की माकूल इंतजाम किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में प्रति दस लाख आबादी पर रोजाना 1485 सैंपलों की जांच की जा रही है। कई बड़े राज्यों से ज्यादा संख्या में सैंपलों की जांच प्रति दस लाख जनसंख्या में जांच का राष्ट्रीय औसत 1152 है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश में एक लाख 46 सैंपलों की जांच की गई है। 

इसके अलावा कोरोना पीडि़तों के इलाज के लिए रिटायर्ड एवं निजी चिकित्सकों, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ  की सेवाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशील पहल करते हुए कलेक्टरों को तात्कालिक आवश्यकतानुसार रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों की खरीदी की अनुमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर जिलों की लगातार समीक्षा की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को जल्द से जल्द उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग विशेषज्ञों के माध्यम से आवश्यक दवाईयों का किट तैयार करने और मितानिनों के माध्यम से इस किट के वितरण करने की व्यवस्था की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news