महासमुन्द

गेट पर ही जांच और टीकाकरण नहीं होने की सूचना चस्पा
22-Apr-2021 7:58 PM
गेट पर ही जांच और टीकाकरण नहीं होने की सूचना चस्पा

महासमुंद, 22 अप्रैल। यह तस्वीर महासमुंद मुख्यालय स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा की है। यहां पिछले कई दिनों से कोई जांच नहीं हो रही है। बुधवार को भी यहां ताला लगा रहा। गेट पर ही जांच और टीकाकरण नहीं होने के संबंध में सूचना चस्पा है। नयापारा क्षेत्र के लोगों को खरोरा स्थित फीवर क्लीनिक जांच के लिए जाना पड़ रहा है। लेकिन खरोरा अस्पताल ने भी दोपहर 12 बजे के बाद सैंपल कलेक्शन बंद कर दिया। 

ज्ञात हो कि महासमुंद जिले में कल 299 कोरोना पॉजिटिव मिले और चार की मौत हुई है। वहीं 132 स्वस्थ होकर लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले में कुल 1225 सैंपल लिए गए। इनमें से 299 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 262 लोग एंटीजेन किट से पॉजिटिव आए हैं। ब्लॉक वाइज मरीजों की बात की जाए तो महासमुंद ब्लॉक में एक बार फिर से सर्वाधिक 111 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह बागबाहरा से 34, पिथौरा से 36, बसना से 37 और सरायपाली से 81 मरीज कोविड.19 धनात्मक मिले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 18164 मरीज मिल चुके हैं। वहीं कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 13434 है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 4516 है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news