महासमुन्द

जिले में कोविशील्ड खत्म, सिर्फ 1450 डोज कोवैक्सीन की ही बची है, आज पहली डोज का टीका ही
22-Apr-2021 8:30 PM
जिले में कोविशील्ड खत्म,  सिर्फ 1450 डोज कोवैक्सीन  की ही बची है, आज पहली  डोज का टीका ही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अप्रैल।
जिले में 1450 डोज कोवैक्सीन की ही बची है। कोवैक्सीन लगाने की शुरुआत जिले में 31 मार्च से शुरू हुई थी वो भी सिर्फ  जिला अस्पताल में ही। ऐसे में बहुत ही कम लोगों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगी है। उनकी भी अभी 28 दिन की अवधि पूरी नहीं हुई है। ऐसे में कोवैक्सीन का सिर्फ  पहला डोज ही लगाया जा रहा है। बचे हुए 1450 कोवैक्सीन की पहली ही डोज आज गुरूवार को लगाई जाएगी।

जिला उप टीकाकरण अधिकारी डा.मुकुंद राव ने बताया कि जिले के पांचों ब्लॉक मुख्यालय के सीएचसी और जिला अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। आज गुरूवार को सिर्फ पहले डोज का ही टीका लगाया जाएगा। क्योंकि कोविशील्ड वैक्सीन हमारे पास खत्म हो गई है। वहीं स्टेट से वैक्सीन भेजने के संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है। 
बता दें कि जिले में 2.16 लाख से अधिक लोगों ने एंटी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। वहीं 15 से अधिक लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया गया है। बता दें कि जिले के अधिकतर लाभार्थियों को कोविशील्ड की वैक्सीन ही लगाई गई है। 

ऐसे में दूसरी डोज भी कोविशील्ड ही लगाई जाएगी। लेकिन वर्तमान समय में जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन ही नहीं है। जिसके कारण 28 दिन की अवधि पूरी होने के बाद भी लोगों को दूसरी डोज नहीं लगाई जा रही है। यही कारण है कि कई लोग वैक्सीनेशन सेंटर जाकर बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस आ जा रहे हैं।

बुधवार को जिले के मात्र 6 सेंटरों पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें सिर्फ 110 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई। इसमें से सिर्फ 30 लोगों को ही दूसरे डोज का टीका लगाया गया। क्योंकि बुधवार को जिले में सिर्फ  30 डोज ही कोविशील्ड की बची थी। बाकी के 80 लाभार्थियों को पहले डोज का टीका लगाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news