बालोद

चेहरे पर पेंटिंग कर दिया पौधे लगाने का संदेश
23-Apr-2021 5:54 PM
चेहरे पर पेंटिंग कर दिया पौधे लगाने का संदेश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 अपै्रल।
नगर के पर्यावरण प्रेमी वीरेंद्र सिंह ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर व प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि इस वर्ष बारिश के दिनों में हम सभी कम से कम एक-एक पौधा अपने घरों में जरूर लगाएं। जिससे हमारा नगर व प्रदेश हरा भरा एवं हम सभी स्वस्थ रहें।

पेंटिंग के माध्यम से संदेश देते हुए पर्यावरण प्रेमी वीरेंद्र सिंह ने अपने चेहरे पर और एक अन्य पेंटिंग के माध्यम से लोगों को संदेश देते हुए बताया कि हमारे द्वारा लगाए गए पौधे जो आगे चलकर हरे भरे पेड़ बन जाते है, जिसका लाभ हम सभी लोगों को ही मिलता है। पौधे लगाने से पृथ्वी पर पर्यावरण का संतुलन बने रहता है, यदि हम आज पौधे नहीं लगाते हैं, तो इसका खामियाजा हमारे साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा। 

18 वर्ष के हुए पेड़
पर्यावरण प्रेमी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर के वार्ड 16 में उन्होंने लोगों के सहयोग से 18 वर्ष पूव सैकड़ों छायादार पौधे रोपे गए थे, जो आज पेड़ का रूप ले लिए हैं और इसका लाभ हम सभी को मिल रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news