कवर्धा

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
23-Apr-2021 6:11 PM
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना से बचने लोगों को किया जागरूक

कवर्धा, 23 अप्रैल। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा कबीरधाम जिले के समस्त थाना एवं चौकी /प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर आम जनों को कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को कम कर महामारी की चैन तोडऩे के लिए आवश्यक जानकारी देकर जागरूक करने निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा महामारी से बचाव के आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए जिले के सभी वार्ड, मोहल्ले, गाँव में आम जनों के बीच जाकर जानकारी दिया गया कि शासन प्रशासन द्वारा द्वारा 21 की शाम 4 बजे के बाद से 29 अप्रैल के प्रात: 6 बजे तक पूरे कबीरधाम जिला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा अनावश्यक घर से बाहर निकलने की सख्त मनाही है। साथ ही आवश्यक गाइडलाइन जारी किया गया है, जिस की पूर्ण जानकारी दी गई

कबीरधाम पुलिस के द्वारा कबीरधाम जिले के शहरी एवं ग्रामीण तथा वनांचल क्षेत्र में पुलिस के अधिकारी एवं जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर आम जनों को कोरोना महामारी से बचाव के  लिए लॉक डाउन का पालन करने लाउडस्पीकर के माध्यम से समझाइश दिया गया। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news