महासमुन्द

22 दिनों में मिले 8201 पॉजिटिव
23-Apr-2021 6:41 PM
22 दिनों में मिले  8201 पॉजिटिव

महासमुंद, 23 अप्रैल। महासमुंद जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अप्रैल महीने के इन 22 दिनों में कोरोना के कुल 8201 मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4534 है। गुरूवार को जिले में एक बार फिर से 400 से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई है। अप्रैल महीने में ऐसा 10 बार हो चुका है। अप्रैल महीने के इन 22 दिनों में 10 बार 400 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। कल जिले में कुल 479 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 22 अप्रैल को सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से सर्वाधिक केस महासमुंद ब्लॉक में मिले हैं। यहां 196 पॉजिटिव केस मिले। इसी तरह बागबाहरा में 101, पिथौरा में 52, बसना में 46 और सरायपाली में 84 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह कल गुरूवार को चार संक्रमितों की मौत भी हुई है ।

ौर 457 पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह जिले में अब तक कुल 18643 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 13891 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 218 मरीज दम तोड़ चुके हैं। चालू अप्रैल महीने के इन 22 दिनों में कोरोना के 8201 मरीजों की पहचान हो चुकी है। जबकि पहली लहर के दौरान साल 2020 में ऐसा सात महीने में हुआ था। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news