राजनांदगांव

सेवा में बढ़े हाथ, मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था
23-Apr-2021 7:14 PM
सेवा में बढ़े हाथ, मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था

चेंबर ऑफ कॉमर्स व बढ़ते कदम संस्था का संयुक्त प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण मरीजों को मदद करने तथा ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स व बढ़ते कदम के उत्साही युवकों ने मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री राजा मखीजा, गुरमुखदास वाधवा, अनिल बरडिया, सूरज खंडेलवाल, घनश्याम वाधवानी, शरद अग्रवाल, डॉ. करतार सिंह कंजवानी, अर्जुन वाधवानी, हरीश मोटलानी, सुनील लेखवानी, कौशल शर्मा आदि उत्साही युवकों की टीम ने सक्रिय होकर यह कार्य अपने हाथ में लिया। टीम के रेखचंद जैन ने बताया कि संस्था के सदस्यों व नगरवासियों के सहयोग से शुरू में 25 ऑक्सीजन सिलेंडर व दो ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लाकर यह सेवा कार्य आरंभ किया गया। अब तक 80 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाकर यह सुविधा प्रदान की जा रही है।

प्रतिदिन विभिन्न जरूरतमंदों द्वारा इस सुविधा का लाभ उठाया जा रहा है। अभी तक 375 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। 
सिलेंडर की व्यवस्था हेतु जरूरतमंद मरीज के परिजन सूरज खंडेलवाल 9827166444, घनश्याम वाधवानी 7000501956, सुनील लेखवानी 8319230092 अथवा बढ़ते कदम के लालबाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। 30 लीटर व 10 लीटर दोनों सिलेंडर उपलब्ध हैं आवश्यकतानुसार मरीज के परिजनों को सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news