रायगढ़

पुलिस ने दिखाई मानवीय संवेदना
23-Apr-2021 8:34 PM
पुलिस ने दिखाई मानवीय संवेदना

दशकर्म के लिए जरूरतमंद के घर पहुंचाया राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अपै्रल।
पुलिस के नाम से यूं तो एक भय सा होता है, जनता को कानून के दायरे में रखने के लिए पुलिस का खौफ जरूरी भी है। वहीं खरसिया पुलिस का संवेदनशील मानवीय व्यवहार भी देखा जा रहा है।

लॉकडाउन को लेकर जरूरतमंदों को राशन तथा जरूरी सामग्री पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा सतत प्रयत्न किए जा रहे हैं। इसी बीच जब पुलिस प्रशासन को पता चला कि ग्राम सरवानी में चित्रकांत सागर (58)का निधन हो गया है, जो पिछले 7 वर्ष से लकवा से पीडि़त थे। वहीं परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति तथा लॉकडाउन में राशन समान मिलने की मुश्किल को लेकर थाना प्रभारी सुमत राम साहू तथा खरसिया पुलिस प्रशासन ने 50 किलो चावल, 8 किलो दाल, 6 किलो आटा, 3 लीटर तेल, आलू प्याज एवं 2 हजार रुपये सहयोग स्वरूप पहुंचाकर एक नई मिसाल पेश की है। 

पूरे नगर तथा अंचल में खरसिया पुलिस के इस श्रेष्ठ कार्य की सराहना हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news