महासमुन्द

सीईओ ने किया साल्हेतराई और भस्करापाली के क्वॉरंटीन सेंटर का निरीक्षण
23-Apr-2021 8:36 PM
सीईओ ने किया साल्हेतराई और भस्करापाली  के क्वॉरंटीन सेंटर का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 अप्रैल।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद आकाश छिकारा ने जनपद पंचायत पिथौरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुर्सीपहार के आश्रित ग्राम साल्हेतराई स्थित क्वॉरंटाईन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री छिकारा ने क्वॉरंटाईन सेंटर में रुके हुए प्रवासी श्रमिकों से चर्चा कर भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य परीक्षण एवं खाना बनाने की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली। प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा चावल, दाल, सब्जी,जलाऊ लकड़ी की उपलब्धता है। क्वॉरंटीन सेंटर में समुचित व्यवस्था एवं स्वास्थ्य जांच हो रही है। 

इस पर श्री छिकारा ने सन्तोष व्यक्त किया और ग्राम पंचायत के सरपंच एवम सचिव को निर्देश दिया गया कि क्वॉरंटाईन सेंटर के बाहर जरूरी ब्यौरों का दीवार पर लेखन करवाया जाए, ताकि संबंधितों को पर्याप्त जानकारी उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा राकेश कुमार गोलछा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा प्रदीप प्रधान एवं वरिष्ठ करारोपण अधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news