रायगढ़

धरमजयगढ़ व लैलूंगा क्षेत्र के दौरे पर एसपी
23-Apr-2021 8:38 PM
धरमजयगढ़ व लैलूंगा क्षेत्र के दौरे पर एसपी

चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों को न करें परेशान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अपै्रल।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आज आफिस कार्य के बाद धरमजयगढ़ और लैलूंगा तहसील के दौरे निकले। कोविड टेस्टिंग के पिछले दिनों आई रिपोर्ट अनुसार लैलूंगा तहसील के मोहनपुर और राजपुर में पॉजिटिव मरीज काफी संख्या में मिले हैं, क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

आज दोपहर घरघोड़ा थानाक्षेत्र में लगी पुलिस व्यवस्था को चेक करते हुए पुलिस अधीक्षक लैलूंगा के ग्राम मोहनपुर और राजपुर पहुंचे। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे स्टाफ के साथ पुलिस अधीक्षक कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था देखे। इस दौरान उनके द्वारा स्टाफ को स्वयं की सावधानी पर विशेष ध्यान दिए जाने का कहा गया है। निरीक्षण दौरान एसपी संतोष सिंह द्वारा कंटेनमेंट जोन में ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए बातचीत किए। 

ग्रामवासियों को संक्रमण को गांव में फैलने से रोकने के लिए घर में रहने और सार्वजनिक जगहों तालाब, चौपाल आदि जगहों में इक_े होने से मना किया। उनके द्वारा थाना प्रभारी को गांव के सारे रास्तों को ब्लॉक कर किसी के अनावश्यक आने-जाने या  कंटेनमेंट जोन के बाहर घूमते पाए जाने पर जुर्माने सहित एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना लैलूंगा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी से गंभीर मामलों की फाइल मंगाकर चेक किये जिसमें पिछले माह नाबालिग की हत्या के अनसुलझे प्रकरण में अब तक की प्रगति पर असंतोष जाहिर कर शीघ्र आरोपियों को पकडऩे के निर्देश के साथ लंबित प्रकरणों, शिकायतों का शीघ्र निकाल का निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में तैनात जवानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें और मुस्तैदी से ड्यूटी करने को कहा गया। उनके द्वारा जवानों को लॉकडाउन का पालन कराने सख्ती लेकिन विनम्रता के साथ ड्यूटी करने को कहा गया है। साथ ही थाना प्रभारी को क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की भोजन सहित अन्य तरीकों से मदद करने का निर्देश दिया।

लैलूंगा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते हुए बाकरुमा बैरियर पहुंचे, जहां उन्हें चेकिंग के दौरान मालवाहक गाडिय़ों के ड्रायवरों द्वारा अनावश्यक परेशान करने की शिकायत मिली। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चौकी प्रभारी रैरूमा को फटकार लगाये और ड्यटी में लगे पुलिस एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों को ताकीद करने को बोले कि भविष्य में शिकायत आने पर कार्रवाई होगी।

पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में व्यवस्था देखने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्राम भ्रमण करते हुये धरमजयगढ़ पहुंचे। एसडीओपी धरमजयगढ़, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ के साथ क्षेत्र में पुलिस फिक्स पॉइंट, पेट्रोलिंग, बैरियर की व्यवस्था देखे और स्टाफ को लॉकडाउन का पालन एवं संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिये भोजन आदि की मदद करने को कहा गया है। अपने दौरे में पुलिस अधीक्षक द्वारा घरघोड़ा, लैलूंगा, बाकारुमा और धर्मजयगढ़ में सभी जगह घरघोड़ा, लैलूंगा, बाकारुमा और धर्मजयगढ़ में सभी जगह फिक्स पॉइंट, पेट्रोलिंग, बैरियर कंटेनमेंट जोन आदि की व्यवस्था देखे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news