महासमुन्द

महासमुंद ओवरब्रिज : सब कुछ ठीक रहा तो 29 या उसके बाद इस रूट में मेगा ब्लॉक करने की अनुमति मिल जाएगी
23-Apr-2021 8:47 PM
 महासमुंद ओवरब्रिज : सब कुछ ठीक रहा तो 29 या उसके बाद इस रूट में मेगा ब्लॉक करने की अनुमति मिल जाएगी

तुमगांव मार्ग के हिस्से में ओवरब्रिज का काम 90 फीसदी पूरा, अंबेडकर चौक की ओर 40 फीसदी ही अभी तक जमीन का मसला ही नहीं सुलझा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 अप्रैल।
तुमगांव मार्ग पर तैयार किए जा रहे ओवरब्रिज के दोनों हिस्सों को जोडऩे का काम जल्द शुरू होने वाला है। दोनों हिस्से को लोहे के गर्डर से जोड़ा जाएगा। जिसे चढ़ाने के लिए मेेगा ब्लॉक की अनुमति निर्माण कंपनी को रेलवे से जल्द ही मिलने वाली है। 

गर्डर की टेस्टिंग रेलवे के अधिकारियों ने पूरी कर ली है। इसकी रिपोर्ट भी संबलपुर डिवीजन के अधिकारियों को सौंप दी है। सब कुछ ठीक रहा तो 29 अप्रैल या उसके बाद इस रूट में मेगा ब्लॉक करने की अनुमति मिल जाएगी। गर्डर चढ़ाने के लिए रायपुर से टिट्लागढ़ रेल मार्ग को दो दिन ब्लॉक किया जाएगा। ब्लॉक का समय केवल चार से पांच घंटे का ही रहेगा।

सूत्रों की मानें तो दोहरीकरण ट्रैक पर कंट्रोलर बाक्स लगाने का काम चल रहा है, जो महासमुंद के करीब पहुंच गया है। बाक्स लगाने के लिए मेगा ब्लॉक किया जा रहा है। हो सकता है इसी दौरान दो दिन के लिए ओवरब्रिज निर्माण कंपनी को गर्डर चढ़ाने की अनुमति मिल जाए। 29 अप्रैल को संभवत: मेगा ब्लॉक करने पर विचार रेलवे कर रही है। बताया जा रहा है कि गर्डर चढ़ाने के लिए दो दिन का समय लगेगा। रेलवे दो दिन इस रूट में मेगा ब्लॉक करेगा। लेकिन यह केवल चार से पांच घंटे का रहेगा। इससे अधिक समय के लिए रेलवे अनुमति नहीं दे पाएगी। ओवरब्रिज निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत कुमार दत्ता ने बताया कि 16 अप्रैल को रेलवे के सीनियर इंजीनियर एसएसी व उनकी टीम तकनीकी जांच के लिए पहुंची थी।

मालूम हो कि तुमगांव मार्ग के हिस्से में ओवरब्रिज का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। वहीं अंबेडकर चौक की ओर 40 प्रतिशत ही काम हो पाया है। इस क्षेत्र में 60 प्रतिशत काम पूरा करने के लिए निर्माण में लगे ठेका कंपनी और सेतु निगम को भारी दिक्कत आ रही है, क्योंकि अभी भी जमीन का मसला पूरी तरह से सुलझा नहीं है। रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है, जिसके कारण 2 पिलर का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा मुख्य हाइवे में सामने आया नाला है। 

तुमगांव की ओर पीडब्लूडी के 6 व रेलवे के दो और महासमुंद शहर की ओर रेलवे के 2 और पीडब्लूडीह के 5 पिलर का निर्माण पूरा हो गया है। रेलवे के दोनों पिलर को जोडऩे के लिए ट्रेक के ऊपर लोहे का गर्डर चढ़ाया जाना है, जिसकी लंबाई 75.440 मीटर लंबा है। इसे जोडऩे के लिए 18 गर्डर का इस्तेमाल होगा। इसमें 18 मीटर के 12 व 36 मीटर के 6 गर्डर शामिल है। ये सभी गर्डर 6 लाइन में रखे जाएंगे। एक लाइन पर 18 मीटर के दो व 36 मीटर के 6 गर्डर को असेंबल किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news