दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली चला रही सफाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई अभियान
24-Apr-2021 6:20 PM
एनएमडीसी बचेली चला रही सफाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 24 अप्रैल। एनएमडीसी बचेली अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए जानी जाती है। एनएमडीसी द्वारा अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए हैं, जिसमें से कोरोना प्रबंधन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

कोरोना के प्रारम्भ से ही एनएमडीसी बचेली द्वारा लोगों को करोना से बचने के लिए जागरूक करना, लोगों का परीक्षण, नि:शुल्क इलाज करना, जरूरतमंदों को सेनिटाइजऱ, मास्क एवं राशन आदि उपलब्ध कराया गाया। एनएमडीसी द्वारा अपने कर्मचारियों को भी करोना से बचाने हेतु जागरूकता सहित विभिन्न प्रकार की सहायता दी गई। इसके अतिरिक्त कोरोना से लोगों को बचाने हेतु ‘हर एक  काम देश के नाम’ जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ जैसे अभियान बचेली व बचेली के आस-पास के विभिन्न गांवों में चलाए गए। इन अभियानों से लोगों को अत्यधिक लाभ हुआ है।

कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए एनएमडीसी, बचेली द्वारा ‘सफ़ाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे करोना से लड़ाई अभियान’ प्रारम्भ किया गया है जिसके तहत कोरोना से बचने हेतु कई स्थानों पर होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर लगाए जा रहे हैं। बचेली में लॉकडाउन समाप्त होते ही एनएमडीसी बचेली की सीएसआर टीम गाँव-गाँव जाकर सभी को बैनर, पोस्टर एवं पेमफलेट्स के माध्यम से करोना से बचने के उपायों के विषय में जागरूक करेगी। चूंकि आगामी 1 मई से 18 वर्ष व उससे ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दिया जाना है अत: एनएमडीसी बचेली की सीएसआर टीम गाँव-गाँव जाकर सभी को बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट्स के माध्यम से कोरोना से बचने हेतु 18 वर्ष व उससे ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए भी प्रेरित करेगी।

कोरोना वैक्सीनेशन एवं करोना के विषय में चर्चा करते हुए एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक ए. के. प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं उनकी टीम के सहयोग कोरोना वैक्सीनेशन एवं कोरोना प्रबंधन के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। आगामी 1 मई से 18 वर्ष व उससे ऊपर के सभी एनएमडीसी कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं ठेका कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा व इसके लिए कार्ययोजना भी बनाई जा रही है, ताकि जि़ला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रयासों को और अधिक सफल बनाया जा सके और सभी नागरिकों को कोरोना से बचाया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news