राजनांदगांव

सैम्पल देते समय गलत पता एवं मोबाइल नंबर देने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई-कलेक्टर
24-Apr-2021 8:46 PM
सैम्पल देते समय गलत पता एवं मोबाइल नंबर  देने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई-कलेक्टर

डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा ने शुक्रवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के अधिक केस आ रहे हैं और मृत्यु दर भी बढ़ी है। यहां सर्विलेंस टीम अधिक एक्टिव करने की जरूरत है।

 मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनएनएम घर-घर जाकर सर्दी, खांस, बुखार के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी एकत्रित करें और उनका कोरोना टेस्ट कराएं। गांवों में सरपंच, सचिव मुनादी कराकर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने लोगों का जागरूक करें। इन क्षेत्रों मेें कंटेनमेंट जोन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। लोग घरों से बाहर न निकले। जिन घरों में मरीज कोरोना से संक्रमित है। उनके परिजन घर से बाहर न निकले। इस पर सतत निगरानी रखी जाएं।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सैम्पल टेस्टिंग के समय अपना सही पता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदान करें, ताकि कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोका जा सके। उन्होंने कहा है कि सैम्पल देते समय गलत पता एवं मोबाइल नंबर देने के कारण संक्रमित व्यक्ति को न तो उपचार मिल पाता है और न ही वह होम आईसोलेशन में रहता है। जिसकी वजह से वह स्वयं संक्रमित होता ही है, दूसरों को भी संक्रमित करता है। उन्होंने गलत जानकारियां प्रदान करने वाले लोगों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्रवाई करने कहा।

कलेक्टर वर्मा ने कोविड हास्पिटल ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था हो गई है। जिससे मरीजों के ईलाज में असुविधा नहीं होगी। कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन में रहने के बाद डिस्जार्च करने के पहले निगरानी में रखे। ऑक्सीजन लेबल सही रहने पर डिस्चार्ज करें। उन्होंने जिले में कोरोना सैम्पल कीट की जानकारी ली। शासकीय मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने ने बताया कि एम्स की गाईड लाइन के अनुसार कोविड ट्रिटमेंट के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन को हटाया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा, डीएसपी लोकेश देवांगन, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज के अरविंद चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news