राजनांदगांव

पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना योद्धाओं की मृत्यु पर परिवार को अब नहीं मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर
24-Apr-2021 8:47 PM
पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना योद्धाओं की मृत्यु  पर परिवार को अब नहीं मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर

केन्द्र शासन ने विशेष बीमा सुविधा को किया समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
केंद्र सरकार ने कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर का 50 लाख इंश्योरेंस कवर योजना को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इस योजना के तहत हेल्थ वर्कर की मौत होने पर परिजनों को 50 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता था। इसका उद्देश्य कोरोना हेल्थ वर्कर को सुरक्षा मुहैया कराना था। जिससे कोरोना वॉरियर्स की मौत होने पर उनके परिवार की देखभाल हो सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। जिसके कहर का सामना देश कर रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने राज्यों को भेजे सर्कुलर में कहा है कि यह योजना 24 मार्च 2021 को खत्म हो जाएगी। इसके तहत 287 दावों का निपटारा किया गया है। इस योजना के तहत करीब 22 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध कराया गया था। इस योजना में केंद्र और राज्य सरकारों के तहत आने वाले अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, साफ.-सफाई कर्मियों तथा कुछ अन्य लोगों को शामिल किया गया था। इस योजना की घोषणा करते केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सफाई कर्मियों, वार्ड ब्वॉयज, नर्सों, आशा कर्मियों, सहायकों, चिकित्सकों तथा विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को योजनांतर्गत विशेष बीमा सुविधा का लाभ मिलेगा। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि योजना को बंद करने का फैसला दुखद एवं दुर्भाग्यजनक है, जो कि भारत सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय किया है, जब हेल्थ केयर वर्कस कम संसाधनों में लोगों की जान बचाने में जुटे हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। महामारी के खिलाफ  जंग लड़ रहे योद्धओं के लिए यह फैसला निराशाजनक एवं हतोत्साहित करने वाला फैसला है। गरीब कल्याण पैकेज के तहत हेल्थ केयर वर्कर के परिजन 24 अप्रैल 2021 तक ही पुरानी बीमा कंपनी से दावे का निबटारा कर सकेंगे।

छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाडे, सदस्य बृजभान सिन्हा, एफआर वर्मा, वायडी साहू, जनक तिवारी, संजीव मिश्रा, भूषणलाल साव, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार, अभिशिक्ता फंदियाल, मालती टंडन, ईश्वर टंडन, अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, मुकेश शुक्ला, एचके सोनसारवां, बीके गुप्ता एवं साथियों ने केंद्र सरकार से मौजूदा हालात को ध्यान में रखते कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर के 50 लाख इंश्योरेंस कवर योजना को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारी रखने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news