राजनांदगांव

लॉकडाउन में खुदाई करते 2 हाईवा-1 जेसीबी जब्त
25-Apr-2021 4:57 PM
लॉकडाउन में खुदाई करते 2 हाईवा-1 जेसीबी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 25 अप्रैल।
लॉकडाउन में मनाही के बावजूद खेत खनन करते एक जेसीबी और 2 हाईवा को गंडई प्रशासन ने कार्रवाई करते जब्त कर लिया है। 
ग्राम लालपुर में जेसीबी के माध्यम से खेत का खनन करवाया जा रहा था, जिस पर नायब तहसीलदार भरतलाल ब्रम्हें ने एक जेसीबी और 2 हाईवा की जब्ती बनाते कार्रवाई की। प्रकरण तैयार कर प्रतिवेदन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सम्प्रेषित किया है। ज्ञात हो कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने जिलेभर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते आगामी 5 मई तक लॉकडाउन को यथावत रखा है। इस स्थिति में जेसीबी के माध्यम से खेत का खनन किया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार बनाए गए प्रकरण के अनुसार ऋषभ जयसवाल गंडई निवासी द्वारा अपने स्वयं के 2 हाईवा एवं एक जेसीबी द्वारा ग्राम लालपुर के पहनं 23 रानीमा पेंडरवानी तहसील गंडई के कृषक सुखननंदन के भूमि स्वामी हक के जमीन जिसका खसरा नंबर 192/2 रकबा 4.06 एकड़ में से लंबाई 60 मीटर, चौड़ाई 40 मीटर एवं गहराई 06 फीट खोदकर अशोक के कृषि फार्म में बैगर अनुमति के एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करते राजस्व के नायब तहसीलदार भरत लाल ब्रम्हें द्वारा गत् दिनों पकड़ा गया और थाना गंडई के सपुर्द में दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई एसडीएम द्वारा किया जाना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news