बिलासपुर

पामगढ़ थाना प्रभारी टंडन की कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अंत्येष्टि
25-Apr-2021 5:12 PM
पामगढ़ थाना प्रभारी टंडन की कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अंत्येष्टि

पुलिस विभाग में शोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 अप्रैल।
पामगढ़ थाना प्रभारी के.पी. टंडन (58 वर्ष) का कल 24 अप्रैल को दोपहर लगभग डेढ़ बजे श्रीराम केयर हॉस्पिटल बिलासपुर में इलाज के दौरान का निधन हो गया।
कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पिछले 15 दिनों से बिलासपुर के कोविड केयर सेंटर में उनका इलाज चल रहा था। कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के पालन करते हुए शव को एम्बुलेंस से मल्हार के समीप उनके गृहग्राम थेमहापार लाया गया। गमगीन माहौल में परिजनों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

सब इंस्पेक्टर किशुन प्रसाद टंडन की पुलिस विभाग में भर्ती बिलासपुर में सिपाही पद पर हुई थी। वे 5 माह से पामगढ़ थाना प्रभारी थे। प्रदेश के कई जिलों सहित बिलासपुर सरकंडा थाना, कांकेर, जीआरपी भिलाई, मुलमुला, बिर्रा, अकलतरा आदि में उनकी पदस्थापना रही थी। डयूटी के दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पिछले 9 अप्रैल से उनका इलाज चल रहा था। टंडन ने पुलिस विभाग में अपने 31 साल के सेवा अवधि में गुमशुदगी व नाबालिग बच्चों के अनेक प्रकरण सुलझाये। कई मामलों में राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार मिले हैं। उनकी छवि मिलनसार व सजग रहकर पुलिस अधिकारी की थी।

उनके निधन पर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, एसपी पारुल माथुर, एसडीओपी दिनेश्वरी नंद, एसडीएम करुण डहरिया, तहसीलदार शेखर पटेल,  निरीक्षक राकेश भोई, पूर्व थाना प्रभारी एसआई राजकुमार लहरे, विधायक इंदू बंजारे, अजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मतलाल नंद, एसआई संतोष कुमार शर्मा, एएसआई बीएस लकड़ा, एएसआई प्रमोद महार, डॉ हेमंत लहरे, दिलदार निराला, भागवत साहू, सरोज पाटले, राजा रात्रे, विधायक प्रतिनिधि विक्की ठाकुर, सतनामी सामाज के ब्लॉक अध्यक्ष विभीषण पात्रे, सुरेश लहरे, रामविश्वास सोनकर, संत बालाराम, मनोज दिवाकर, गोरेलाल बर्मन, संतोष लहरे, कमला खुंटे, रोहित डहरिया, रघुनंदन साहू व पामगढ़ थाना के स्टाफ सहित क्षेत्रवासियों ने गहरा दुख व्यक्त किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news