दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने किया कोरोना सेंटर का निरीक्षण
25-Apr-2021 8:41 PM
कलेक्टर ने किया कोरोना सेंटर का निरीक्षण

दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज जिला के जावंगा स्थित कन्या शिक्षा परिसर के कोविड केयर सेंटर, गीदम के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में संचालित कोविड-19 अस्पताल  पातररास स्थित कन्या शिक्षा परिसर के कोविड केयर सेंटर एवं जिला अस्पताल में बन रहे वॉयरोलॉजी लैब  का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं एवं अब तक की तैयारियों का जायजा लिया। सभी आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और कोरोना के लिए राज्य से मिले गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने व बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने का निर्देश डॉ. संजय बघेल को दिए। वहीं आईसीयू की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बिस्तर, ऑक्सीजन, लैब सुविधा, दवाई एवं मानव संसाधन की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों के आने-जाने के रास्ते एवं डॉक्टरों के डयूटी रूम की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।                

गौरतलब है कि गीदम में संचालित कोविड -19 अस्पताल में 70 जनरल बेड, 20 एचडीयू बेड और 10 आईसीयू बेड कुल 100 बेड हैं। वहीं कन्या शिक्षा परिसर जावंगा एवं पातररास को 300 एवं 413 बिस्तर की क्षमता के कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिला अस्पताल के द्वितीय तल में मालिकूलर वॉयरोलॉजी लैब स्थापित किया जा रहा है वहां की तैयारियों का भी कलेक्टर श्री सोनी ने जायजा लिया। कोविड केयर सेंटर एवं वॉयरोलॉजी लैब में कई कार्य बचे हुए हैं, जिसको जल्द पूर्ण करने, स्टॉफ  की भर्ती कर यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के लिये कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, नायब तहसीलदार सौरभ कश्यप, सीएस डॉ संजय बघेल, ईई लोक निर्माण विभाग जोसेफ थॉमस, डॉ आर एल गंगेश एवं डॉ अरुणा कश्यप मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news