राजनांदगांव

स्वच्छता दीदी प्रतिबद्ध होकर दे रहीं सेवाएं
25-Apr-2021 11:27 PM
स्वच्छता दीदी प्रतिबद्ध होकर दे रहीं सेवाएं

होम आइसोलेट मरीजों से भी कर रहे कचरा कलेक्शन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
लॉकडाउन में जब जिंदगी रूक सी गई है ऐसे समय में स्वच्छता दीदी कोविड-19 से पीडि़त मरीजों एवं नागरिकों के घर-घर दस्तक दे रही हैं और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं। पूरे शहर की साफ-सफाई के लिए प्रतिबद्ध होकर वे कोविड-19 की इस विषम परिस्थितियों में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं।

नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि नगरीय निकाय अंतर्गत 51 वार्डों में 439 स्वच्छता दीदी द्वारा कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोविड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेट मरीजों से कचरा कलेक्शन 1 टिप्पर एवं 2 टाटा एस के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 12 स्वच्छता मित्र की ड्यूटी लगाई गई है। इन स्वच्छता मित्र को शासन के गाईड लाइन अनुसार आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे पीपीई किट, हेंड ग्लब्स, मास्क, सेनेटाईजर, जूता आदि उपलब्ध कराया गया है। कोविड कचरे का निपटान शासन के गाईड लाइन अनुसार नियमित रूप से किया जा रहा है।

कोविड संक्रमित परिवारों की जानकारी संबंधित वार्ड पार्षद, सेंटर की सुपरवाइजर एवं आम नागरिकों से जानकारी मिलने पर कोविड कचरे के निपटान हेतु गठित विशेष टीम को भेजा जाता है। वर्तमान में शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री, एकलव्य परिसर, जीवनरेखा हॉस्पिटल, उदयाचल कोविड केयर, रामदरबार प्रेस क्लब, डॉ. दीक्षित हॉस्पिटल, सिंधी धर्मशाला कोविड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटलों से प्रतिदिन कोविड कचरा लिया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं कोविड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेट मरीजों से कचरा एकत्रित करने के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news