कोरिया

एसईसीएल के बर्खास्त 32 कर्मियों के हक की लड़ाई में विधायक को मिली विजय
26-Apr-2021 10:22 AM
एसईसीएल के बर्खास्त 32 कर्मियों के हक की लड़ाई में विधायक को मिली विजय

सीएम/पीएफ/ग्रेजवटी को जारी करने का आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरिया/चिरमिरी, 25 अप्रैल।
बीते ढाई  वर्ष से 32 बर्खास्त एसईसीएल चिरमिरी के कर्मचारियों की लड़ाई लड़ रहे मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने आखिरकर विजय हासिल कर ही ली जो अपनी जीत का श्रेय 32 बर्खास्त कर्मचारियों के साथ उनके पूरे परिवार को दे रहे जो इस भीषण कोविड-19 महामारी में भी अपने परिवार को सकुशल जीवन यापन करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हंै।

इस पूरे मामले में विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते ढाई वर्षों से लगातार अपने लोहा उठाने वाले श्रमिकों की लड़ाई में आज पहला पढ़ाओ को पार कर लिया जो उनके जीवन और उनकी 40 वर्षो की मेहनत जो उन लोग ने अपने परिवार के जीवन को चलाने के लिए जमा की थी ।  

वह उनके हाथो में आने वाली है । जिसका विभागीय पत्र क्रमांक- आरईएफ/ एसईसीएल/ बिलासपुर/ आईआर/2021/34/12 को जारी करते हुए एसईसीएल बिलासपुर के अध्यक्ष सह प्रबंधक सहित डायरेक्टर पर्सनल एसईसीएल बिलासपुर, जीएम बिलासपुर,मैनेजर बिलासपुर को जीएम पर्सनल ने सर्वोच्च न्यायालय से विधिक सलाह की जानकरी देते हुए इस 32 कर्मचारियों की बरखस्तगी को गलत बताते हुए एक पच्छी कार्यवाई का हवाला दिया जो इसी अन्य व्यक्ति की निराधार शिकायत पर कार्रवाई को गलत बताया और अपने आदेश में बर्खास्त कर्मचारियों को उनके सीएम/पीएफ/ग्रेजवटी को तत्काल जारी करने की बात कही है। 

बहरहाल एसईसीएल में पहली बार ऐसा हुआ है । मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी के कार्यालय कि तालाबंदी के बाद विधायक डॉ.विनय जायसवाल के द्वारा इस लड़ाई की शुरूआत की थी  और अपने चिरमिरी के 32 बर्खास्त श्रमिक परिवार जो की सडक़ पर आ गये थे, उनका हक दिलाने का जिम्मा लिया था जो आज डेढ़ वर्ष की निरंतर संघर्ष के बाद पहली जीत के साथ समाप्त हुई। 

अब वह बर्खास्त 32 श्रमिक अपने जीवन भर की कमाई की एक बड़ी राशि पाने को आतुर दिख रहे है। जिनके घरों में इस भीषण महामारी में भी दीवाली पर्व मनाया जा रहा जो अपने विधायक को खुले दिल से बधाई और उनका आभार व्यक्त करते दिख रहे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news