बीजापुर

भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोटाईगुड़ा को मिला नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार
26-Apr-2021 10:31 AM
भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोटाईगुड़ा को मिला  नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में पंचायत पदाधिकारियों और अधिकारियों को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 अप्रैल।
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोटाईगुड़ा को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार प्रदान किया गया। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर विडियो काफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित वर्चुअल पुरस्कार कार्यक्रम में उक्त पुरस्कार प्रदान करते हुए पंचायत पदाधिकारियों और अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा कहा कि पहली बार नक्सल प्रभावित ईलाके के ग्राम पंचायत को यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। 

मुख्यमंत्री ने पंचायतीराज व्यवस्था की देन के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि आज पंचायतीराज संस्थायें सशक्त हो गई हैं और इन संस्थाओं में महिलाओं सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को समुचित प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने कोविड की विषम परिस्थिति के दौरान ग्रामीणों की सहमति से ग्रामों में मनरेगा के रोजगारमूलक कार्य खोले जाने सहित जरूरतमंदों को रोजगार सुलभ कराये जाने कहा। वहीं समावेशी विकास की अवधारणा के अनुरूप योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन करने सहित बेहतर ढंग से कार्य करने पर बल दिया। 

मुख्यमंत्री ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में सभी की सहभागिता से बेहतर उपाय एवं प्रबंध करने कहा। उन्होने बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी करने एवं कोविड जांच सहित उनके क्वारंटाईन हेतु समुचित व्यवस्था किए जाने कहा। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने भी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार हेतु पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को बधाई दी और ग्रामीण विकास की योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन करने पर बल दिया। वहीं राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला बीजापुर जयसिंह अग्रवाल ने विडियो काफ्रेंसिंग से जुडक़र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पंचायत पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी और ग्रामीण इलाकों में जनकल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर जोर दिया।

गौरतलब है कि केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रदत्त किए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को 12 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित वर्चुअल समारोह में विजेता पंचायतीराज संस्थाओं के खातों में पुरस्कार राशि का अंतरण किया। इस दौरान केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब प्रदेश की पंचायतीराज संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 12 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वर्ष 2020 में भी प्रदेश को ई-पंचायत पुरस्कार और 11 पंचायतीराज संस्थाओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया था। इसके पहले 2019 में भी राज्य की पंचायतों को 11 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए थे। इस वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के तहत् प्रदेश की पंचायतों में आईसीटी के उपयोग में बेहतर प्रदर्शन हेतु भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को ई-पंचायत पुरस्कार प्रदान किया गया। तीन अलग-अलग वर्गों मेें प्रदान किये जाने वाले इस पुरस्कार में छत्तीसगढ़ को प्रथम वर्ग में पूर्वोत्तर के असम राज्य के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला। वहीं केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा बस्तर अंचल के जिला पंचायत कोंडागांव सहित गरियाबंद तथा तिल्दा जनपद पंचायत और सरगुजा जिले के अम्बिकापुर ब्लॉक के रिरी, बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के माहुद, कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के माहराटोला तथा रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहार को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं बीजापुर जिले के दूरस्थ भोपालपटनम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोटाईगुड़ा को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार, रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवागांव को बाल हितैषी पुरस्कार और आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैहार को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार प्रदान किया गया। 

वर्चुअल पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री के सलाहकारद्वय राजेश तिवारी एवं विनोद वर्मा सहित सिद्धार्थ कोमल परदेशी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना एवं संचालक पंचायत मोहम्मद कैसर अब्दुल हक मौजूद थे। वहीं बीजापुर कलेक्टोरेट एनआईसी कक्ष में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा तथा सरपंच ग्राम पंचायत गोटाईगुड़ा सीताराम तोड़ेम सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news