बालोद

अब नपा-नपं के जनप्रतिनिधि भी अपनी निधि से खरीद सकेंगे कोरोना से निपटने के लिए सामग्री, नपं अध्यक्ष ने जताया आभार
26-Apr-2021 6:56 PM
अब नपा-नपं  के जनप्रतिनिधि भी अपनी निधि से खरीद सकेंगे कोरोना से निपटने के लिए सामग्री, नपं अध्यक्ष ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बालोद/ डौंडीलोहारा, 26 अप्रैल।
अब नगर पालिका, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी अपने निधि से कोरोना से निपटने के लिए सामग्री खरीद सकेंगे। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। इस जारी आदेश पर नगर पंचायत अध्यक्ष डौण्डी लोहारा  लोकेश्वरी साहू ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विभागीय मंत्री शिव डहरिया सहित क्षेत्रीय विधायक व मंत्री अनिला भेडिय़ा को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

शासन द्वारा कुछ दिन पहले नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों के निधि से कोरोना आपदा से निपटने के लिए सामग्री खरीदने आदेश जारी किया था। जिसके बाद जिला स्तर में खासतौर से नगर पालिका और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस पर मांग करते आ रहे थे कि उन्हें भी अपनी निधि से खरीदी की अनुमति दी जाए। इसको लेकर नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष  लोकेश्वरी गोपी साहू ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेडिय़ा से फोन पर बात की थी व इस संबंध में रास्ता निकालने की मांग की थी। जिसके बाद मंत्री शिव डहरिया ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया व 24 अप्रैल को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों को छोडक़र बाकी सभी नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की निधि से सामग्री खरीदी करने से संबंध में आदेश जारी किया गया। 

जारी आदेश के मुताबिक श्याम पटेल कार्यपालन अभियंता (अनुदान) नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़, अटल नगर नवा रायपुर ने पत्र जारी कर समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद (जामुल, खैरागढ़, बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा को छोडक़र) नगर पंचायत (मारे.कोंटा,भैरमगढ़, भोपालपट्नम,नरहरपुर व प्रेमनगर को छोडक़र) आदेश जारी कर दिया है। व कहा है कि वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के तीव्र विस्तार के रोकथाम एवं जनसामान्य को राहत पहुचाने को दृष्टिगत रखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार कर नगर पालिका परिषद् व नगर पंचायतों में अध्यक्ष/पार्षद/ एल्डरमेन निधि से संक्रमण के रोकथाम हेतु जरूरी उपाय करने एवं सुसंगत उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री नियमानुसार क्रय करने की अनुमति प्रदान की जाती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news