कोरिया

नकारात्मक माहौल को दूर कर मदद के लिए आगे आने की जरूरत-चंद्रकांत
26-Apr-2021 6:58 PM
नकारात्मक माहौल को दूर कर मदद के लिए आगे आने की जरूरत-चंद्रकांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुुंठपुर, 26 अप्रैल।
अप्रवासी भारतीय अमेरिका में निवासरत चंद्रकात पटेल ने देश मेंं बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए नेताओं को राजनीति ना करते हुए इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने लोगों को आव्हान किया है कि ऐसे समय में लोगों के बीच इस नकारात्मक माहौल को दूर किए जाने के लिए प्रयास के साथ-साथ एक-दूसरे के प्रति भाईचारा, दया, सहयोग व मदद के लिए आगे आने की भी जरूरत है।  

कोरिया जिले के चिरमिरी मेंं जन्मे पटेल कोरोना को लेकर देश में हो रही मौतों से काफी दुखी है, उन्होंनेे कहा कि ऐसी महामारी में सबसे बड़ा धर्म मानवता का है। कांग्रेस भाजपा छोड़ हमकों आम नागरिकों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। क्या किया किसने किया, उससे पहले लोगों की जान बचाना है। जब ये समय गुजर जाएगा तब आप लोग इस पर बहस कीजिएगा। मैंने खुद इस महामारी में मेरे अपनों को खोया है। 

उन्होंने कहा कि ऐसी महामारी का असर सिर्फ लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता, बल्कि कोरोना जैसी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति होने से लोगों में डर और निराशा का माहौल भी पैदा होता है। जिससे तनाव, डिप्रेशन और हिंसा जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में लोगों के बीच इस नकारात्मक माहौल को दूर किए जाने के लिए प्रयास के साथ-साथ एक-दूसरे के प्रति भाईचारा, दया, सहयोग व मदद के लिए आगे आने की भी जरूरत है।  

मानवता इस समय एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। शायद हमारी पीढ़ी का यह सबसे बड़ा संकट है। ये न केवल हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को नया आकार देगा बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था, राजनीति और संस्कृति को भी नए तरह से गढ़ेगा। हमारे लिए शीघ्रता से और निर्णायक रूप से कदम उठाना बहुत जरूरी है। हमें अपने निर्णयों के दीर्घकालिक परिणाम को ध्यान में रखना होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news