राजनांदगांव

जिले की सीमा पर सभी यात्रियों का करें स्वास्थ्य परीक्षण
26-Apr-2021 7:36 PM
जिले की सीमा पर सभी यात्रियों का करें स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा ने रविवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि राजनांदगांव जिला अन्य राज्यों से लगा हुआ है। 

बाहर से आने वाले सभी लोगों का कोविड सेम्पल लिया जाए। जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में डॉक्टर की टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रत्येक व्यक्ति का कोविड सेम्पलिंग किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सडक़ मार्ग, रेल मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। रिपोर्ट निगेटिव होने पर राज्य में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिन यात्रियों की निगेटिव कोविड रिपोर्ट है और कोविड-19 के लक्षण नहीं है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग के एसओपी अनुसार होम क्वारेंटीन में रहना होगा। ऐसे सभी व्यक्ति जिनके पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उनका रेलवे स्टेशन एवं जिले के सीमा पर ही स्थित बेरियर या चौकी में टेस्टिंग कियोस्क बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण सहित आवश्यक कोविड जांच की जाएगी।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में कल से कुछ अन्य सेवाओं में छूट दी गई है। इसकी तैयारी कर ली जाए, जिन सेवाओं में छूट दी गई है, वहां भीड़ न हो और कोरोना प्रोटोकाल का पालन होना चाहिए। कंटेनमेंट जोन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

बिना कारण से घूमने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पॉजिटिव आने वाले डिस्चार्ज हुए तथा मृत्यु होने वाले मरीजों की संख्या का रिकार्ड रखें। उन्होंने पीपीई किट की उपलब्धता, सेम्पलिंग की संख्या तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news