राजनांदगांव

विस क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नि:शुल्क वाहन व्यवस्था
26-Apr-2021 7:37 PM
विस क्षेत्र के सभी सेक्टरों में  नि:शुल्क वाहन व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू कोरोनाकाल के दौर में जरूरतमंदों की सेवा के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। 
उन्होंने अपने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लगभग  सभी सेक्टर में मरीजों को आपातकाल स्थिति में अस्पताल पहुंचाने वाहन की व्यवस्था की है। इसके तहत एलबी नगर सर्किल में जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह व पूर्व सरपंच हीरा सोनी, मुसरा सर्किल में सरपंच कंवल निर्मलकर व पिंटू साहू, तुमडीबोड सर्किल में अजय जैन व राकेश शर्मा, चारभाटा सर्किल में उत्तम सिन्हा व नरेश उईके एवं बोरतलाव सर्किल में घासी नेताम, राज वर्मा, मनीष कुमार व रजत साहू,  डोंगरगांव, खुज्जी, कोकपुर में रोशन यदु, अर्जुनी, करमतरा व रामपुर सेक्टर में शेषनारायण चंद्राकर, अभिषेक कुमार,  रजत साहू के नेतृत्व में आवश्यक दवाएं एवं मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए नि:शुल्क वाहन की उपलब्धता भी की जा रही है।  इधर श्री साहू लगातार पेंड्री में भर्ती क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मरीजों से संपर्क बनाए हुए हैं। साथ ही आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध करा रहे हैं। 

 विधायक ने ली आपात बैठक
विधायक श्री साहू ने डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर आक्सीजन के सहारे भर्ती मरीजों के इलाज के संबंध में आपात बैठक ली। कोविड विशेषज्ञ डॉ. गौरव जैन को राजनांदगांव केयर सेंटर से विशेष रूप से बुलाकर मरीजों का परीक्षण करवाया गया। स्थानीय बीएमओ रागिनी चंद्रे, डॉ. चंद्रा सहित मेडिकल स्टाफ को उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाई व ईमरजेंसी ड्रग दिलवाया। विधायक ने कहा कि  किसी कोविड मरीज की जान बचाने हर संभव प्रयास किया जाएगा, एम्बुलेंस व आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान डॉ. गौरव जैन ने डोंगरगांव में आपातकालीन सेवा देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधी संजय मुटकुरे, डॉ. निषाद, समाजसेवी व मेडिकल स्टाफ  मौजूद थे।

विधायक ने निधि से दिए एम्बुलेंस के लिए 28 व उपकरण व दवाई के लिए 25 लाख
विधायक श्री साहू ने कोरोनाकाल में अपने विधायक निधि से 4 एम्बुलेंस क्रय करने 28 लाख रुपए की अनुशंसा की है। यह एम्बुलेंस विधानसभा क्षेत्र के मुसरा, तुमडीबोड, खुज्जी व चारभाठा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए स्वीकृत किया गया है। 

इसी तरह डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड 19 उपचार के लिए आवश्यक उपकरण व अतिआवश्यक मेडिसिन क्रय करने 25 लाख रुपए की स्वीकृति की अनुशंसा की है। इस तरह विधायक निधि से कुल 53 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु कलेक्टर को अनुशंसा पत्र प्रेषित कर दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news