राजनांदगांव

कंटेनमेंट जोन में विधायक बांट रहीं फल-सब्जियां
26-Apr-2021 7:40 PM
कंटेनमेंट जोन में विधायक बांट रहीं फल-सब्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में खुज्जी विधायक छन्नी साहू ग्रामीण इलाकों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन जरूरतमंदों को राहत दिलाने फल, सब्ज्यिां व सूखा राशन बांट रही हैं। विधायक की इस पहल का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं लाभान्वित ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है। विधायक श्रीमती साहू ने अपने क्षेत्र के फल व सब्जी उत्पादकों से संपर्क कर उनसे फल व सब्जियां खरीदकर अपने निजी वाहनों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से कंटेनमेंट जोन क्षेत्र के नागरिकों को राहत पहुंचाने उनके घरों तक सब्जियां पहुंचा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्रीमती साहू बीते सप्ताह छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत महाराजपुर, फाफामार, शिकारी महका, एटमेटा, महकाटोला, नगर पंचायत छुरिया में बनाए गए कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में फल व सब्जियोंं का वितरण किया। विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि वह कंटेनमेंट जोन में इसलिए फल व सब्जियां बांट रही है, क्योंकि इस इलाके में हर तरह की दुकानें बंद होती है और कोई बाहरी व्यक्ति इस इलाके में प्रवेश भी नहीं कर सकता। खुज्जी विधायक की इस पहल का कटेंनमेंट जोन में लाभ प्राप्त करने वाले ग्रामीण लिमन साहू, दिलीप साहू, बैसाखूराम सिन्हा, राजकुमार सिन्हा, थानसिंह व नरेश सिन्हा ने स्वागत करते विधायक का आभार ज्ञापित किया।  ब्लॉक कांग्रेस छुरिया, अंबागढ़ चौकी व कुर्मदा के अध्यक्ष रितेश जैन, अनिल मानिकपुरी, अब्दुल भाई एवं अन्य पदाधिकारियों ने विधायक श्रीमती साहू की इस कदम का स्वागत करते आभार जताया।

विधायक निधि से दिए 23 लाख 
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया व अंबागढ़ चौकी में मरीजों को छग शासन की ओर से बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने विधायक श्रीमती साहू ने विधायक निधि से 23 लाख राशि देने की मंजूरी दी है। विधायक श्रीमती साहू ने चौकी में एक एम्बुलेंस, एक शव वाहन व एक आक्सीजन कांसेंट्रेक्टर तथा छुरिया में भी एम्बुलेंस, आक्सीजन कांसेट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जीवनरक्षक दवाईया खरीदी के लिए क्रमश: 11 व 12 लाख देने की घोषणा करते कलेक्टर को पत्र जारी किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news