राजनांदगांव

सोमनी कोविड सेंटर में वरिष्ठ चिकित्सक देंगे नि:शुल्क सेवाएं
26-Apr-2021 7:59 PM
 सोमनी कोविड सेंटर में वरिष्ठ चिकित्सक देंगे नि:शुल्क सेवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से अस्पतालों में बेड नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस परेशानी को देखते शहर व अंचल के जागरूक जनप्रतिनिधियों, सेवाभावी संगठन, उद्योगपतियों, माहेश्वरी पंचायत, चेंबर ऑफ कॉमर्स राजनांदगांव के सहयोग से सोमनी में प्रारंभ संस्कारधानी कोविड सेंटर के मरीजों को नि:शुल्क मोटिवेशन, चिकित्सकीय सलाह के लिए शहर के वरिष्ठ योग्य चिकित्सकों ने अपनी सहमति प्रदान की है।

सेंटर की ओर से शाहिद भाई ने बताया कि सेंटर प्रारंभ से संचालन में सभी सदस्यों की एकजुटता नि:स्वार्थ सेवाभाव, दवाई, चिकित्सा के साथ-साथ संक्रमितों के मन-मस्तिष्क को मजबूत कर कोरोना के भय को समाप्त करने के लिए शहर के वरिष्ठ एवं योग्य चिकित्सकों से सप्ताह में एक दिन मरीजों से चर्चा, सलाह ऑडियो, वीडियो कॉल द्वारा कर उनका उत्साह व मोटिवेशन का निवेदन संस्था के सदस्य पवन डागा ने संपर्क कर चर्चा की, जिस पर चिकित्सकों ने सहर्ष स्वीकार कर सहमति दी है। जिसके अनुसार सोमवार को पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, मंगलवार को डॉ. उत्तम कोठारी, बुधवार को डॉ. टीसी सोनी, गुरुवार को डॉ. नरेन्द्र गांधी, शुक्रवार को डॉ. रमेश मोहबे, शनिवार को डॉ. अलीम सिद्दीकी, रविवार को डॉ. प्रकाश सदानी अपनी सेवाएं देंगे। उक्त जानकारी सेंटर से जुड़े रूपेश ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news