बालोद

शहीद अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय
26-Apr-2021 9:40 PM
शहीद अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 अपै्रल।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में गंभीर स्थिति र्निमित कर दी है, अस्पतालों में जहां बेड़ और ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों को भटकना पड़ रहा है और अनेकों लोगों की जान भी चली गई, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए नगर के शहीद अस्पताल के संचालकों ने अस्पताल में ऑक्सीजन  प्लांट लगाने का निर्णय लिया है और मई माह के अंत तक उक्त प्लांट लग जाएगा।

इस संदर्भ में शहीद अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पीडी लालवानी ने बताया कि आज देश, प्रदेश और नगर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण दिनों दिन फैलता जा रहा है और कोरोना से संक्रमित अधिकांश  लोगों  को ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। इन्हीं सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए शहीद अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. शैवाल जाना ने अस्पताल में ही ऑक्सीजन  प्लांट लगाने का विचार रखा, चूंकि उक्त प्लांट की लागत काफी अधिक है और शहीद अस्पताल गरीब, मेहनत कश मजदूरों द्वारा संचालित एक अस्पताल है। जहां बहुत ही न्यूनतम दर पर लोगों का ईलाज किया जाता है, इस अस्पताल का उद्देश्य लाभ अर्जित करना नहीं है बल्कि कम खर्च में गरीब  तबके के लोगों को एक अच्छी चिकित्सकीय सुविधा मिले और मरीजों को अस्पताल में सेवा भाव पर ही विशेष ध्यान दिया जाता है।

नगर के समाज सेवी दिलीप रेशमा लोढ़ा ने अपने माता-पिता की स्मृति में शहीद अस्पताल में ऑक्सीजन  प्लांट लगाने के लिए जो भी राशि लगेगी, उसे देने की बात कही, इस नेक कार्य में दिलीप लोढ़ा के पुत्र वैभव लोढ़ा नें अपने पिता के इस सहरानीय पहल पर सहयोग प्रदान किया।

डॉ. शैवाल जाना ने बताया कि ऑक्सीजन  प्लांट लगाने में लगभग 20 लाख रुपये का खर्च आता है, चूंकि शहीद अस्पताल के फंड  में इतनी अधिक नहीं थी, जिस पर डॉ.पीडी लालवानी ने इस बात की चर्चा नगर के समाज सेवी व अपने परम मित्र दिलीप लोढ़ा से की जिस पर उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में जितनी भी लागत लगेगी उसका खर्च वहन करने की बात कही और शहीद अस्पताल प्रबंधन को चेक प्रदान कर दिया गया। 

डॉ. शैवाल जाना ने बताया कि शहीद अस्पताल में ऑक्सीजन  प्लांट लगाने के लिए गुजरात के एक ऑक्सीजन  प्लांट कंपनी से बात कर ली गई है और मई माह के अंत तक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा। उन्होंने बताया कि आम दिनों में अस्पताल में 3 से 4 आंकसीजन सिलेंडर की खपत होती थी परंतु वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिदिन 8 सिलेंडर की खपत हो रही है। 

शहीद अस्पताल में ऑक्सीजन  सिलेंडर प्लांट के लग जानें से बाहर से महंगे दर पर सिलेंडर खरीदना नहीं पड़ेगा और लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस पहल पर डॉ.शैवाल जाना, डॉ. पीडी लालवानी, डॉ.दिपांकर सेन गुप्ता, डॉ अमित बसु, डॉ.कुंडू मैडम, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष गणेश राम चौधरी व छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जनकलाल ठाकुर सहित शहीद अस्पताल के समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ ने दिलीप रेशमा लोढ़ा के प्रति आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news