रायपुर

अशक्त बुजुर्गों को घर पहुंच सेवा से टीका लगवाए सरकार- रिजवी
27-Apr-2021 6:07 PM
 अशक्त बुजुर्गों को घर पहुंच सेवा से टीका लगवाए सरकार- रिजवी

रायपुर, 27 अप्रैल। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन कर कहा है कि प्रदेश सरकार हर किसी को कोरोना का वैक्सीन लगवाने के प्रयास कर रही है जो सरकार का मानवीय कर्तव्य है। टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां यह बताना मुनासिब होगा कि कुछ अशक्त, दिव्यांग एवं बढ़ती आयु रोग से ग्रसित असहाय वृद्धजन टीकाकरण सेन्टर तक पहुंचने में असमर्थ हो रहे हैं। उन वृद्धजन वर्ग के अत्यंत वरिष्ठ नागरिकों को घर पहुंच सेवा के अंतर्गत वैक्सीन लगाने का कार्य सरकार के मानवीय पहलू को उजागर करने वाला सिद्ध होगा तथा अन्य प्रदेश भी इस मानवीय पहल का अनुसरण अवश्य करेंगे। रिजवी ने कहा है कि सरकार द्वारा यह पुनीत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए तथा इससे उपरोक्त वर्गों के बुजुर्ग लाभान्वित हो सकेगे। इस अभिनव प्रयास से सरकार की संवेदनशीलता का अनुकरणीय पैगाम पूरे देश तथा प्रदेशवासियों में पहुंचेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news