धमतरी

प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपाइयों के द्वारा प्रदर्शन निंदनीय - डॉ.लक्ष्मी
27-Apr-2021 7:27 PM
 प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपाइयों के द्वारा प्रदर्शन निंदनीय - डॉ.लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 अप्रैल।
मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आज पूरा भारत वर्ष कोविड -19 के संक्रमण से गुजर रहा है। ऐसे आपदा के समय प्रदेश के जनता को सहयोग करने के बजाय प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्य की आलोचना करना भारतीय जनता पार्टी की हताशा को प्रदर्शित करता है। क्योंकि कोविड-19 यह एक विश्वव्यापी माहामारी है इसके चपेट में छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा विश्व कोविड-19 के लपेटे में आ चुका है ऐसे समय में पक्ष एवं विपक्ष एक साथ मिलकर इस संकट के घड़ी का सामना करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए।

आज समय दलगत राजनीति करने का नहीं है अधिक से अधिक जनता के जान को बचाने का समय है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कोविड-19 के रोकथाम के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये जा रहे है। जहां तक सुविधा की बात है वह भी देश के आवश्यकतानुसार वेंटिलेटर,ऑक्सीजन गैस, रेमडेसिविर इंजेक्शन और कोरोना वैक्सिनेशन प्रतिदिन हजारो की संख्या में लगाये जा रहे हैं। 

 एक मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उदारतापूर्ण सहयोग के चलते प्रदेश के करोड़ों 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को वैक्सीन लगाये जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह कहना बेबुनियाद है कि प्रदेश के जनता को सरकार सुविधा नहीं दे पा रही है। भारतीय जनता पार्टी के पास सरकार के खिलाफ विकास से संबंधित कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिससे महामारी आपदा को अस्त्र समक्ष बैठे हंै और ढपली पीट रहे हैं, जो अत्यंत हास्यपद है। अभी समय है लोगो को कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा करने का वक्त है न कि विरोध करने का।

 मेरे द्वारा सिहावा विधानसभा क्षेत्र में समुचित कोविड मरीजो के देखभाल के लिए विधायक निधि से एक लाख दस हजार रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया गया है। सिहावा विधानसभा क्षेत्र एक अत्यंत दुर्गम एवं पिछड़ा ईलाका है जैसे रिसगांव, बोराई आदि क्षेत्रों से मरीज को हास्पिटल तक पहुंचाने में साधन के अभाव में कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते है। इसके त्वरित उपचार के लिए विधायक निधि से 25 लाख रू. अत्यंत सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस देने की कार्यवाही चल रही है साथ ही 25 लाख रू. वेंटिलेटर एवं आक्सीजन गैस सिलेण्डर धमतरी जिले में कलेक्टर के माध्यम से दिये जाने की कार्यवाही चल रही है। यह सब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को दिखाई नहीं देता उनके पास कोई काम नहीं  है इसलिए वे अपने घरों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं विधायक अपने निधि का पैसा केन्द्र सरकार को देते है और चुनाव में वोट छत्तीसगढ़ के जनता से लेकर विधायक एवं सांसद बनते हैं, यह शर्मनाक है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news