धमतरी

देश में मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा करने वाले भूपेश बघेल पहले सीएम हैं-पंकज
27-Apr-2021 7:51 PM
देश में मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा करने वाले भूपेश बघेल पहले सीएम हैं-पंकज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 अप्रैल।
युवा कांग्रेस के नेता पंकज माधव सिंह ध्रुव ने छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के 1 करोड़ लोगो को मुफ्त वैक्सीन लगाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वैक्सीन की एक डोज की कीमत 400 रुपए है और दो डोज की कीमत 800 रुपए पड़ रही है जिसका पूरा व्यय छतीसगढ़ सरकार अपने मद से दे रही है जो एक ऐतिहासक कदम है।

पूरे देश में मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा करने वाले भूपेश बघेल पहले मुख्यमंत्री है वहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की भी तारीफ करते हुए कहा हैै कि छत्तीसगढ़ मेें कोरोना की रिकवरी दर सबसे बेहतर है जिसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के कुशल नेतृत्व को जाता है। 

श्री ध्रुव ने टीकाकरण के लिए पात्र सभी लोगों को टीका लगाने की अपील की है। साथ ही सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों से कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क व फेस कवर जरूर लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। कोरोना के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टेस्ट जरूर कराएं। 

कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, सकारात्मक सोच रखें। आप सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news