गरियाबंद

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से कार्ड धारियों को निशुल्क राशन -नेहरू साहू
27-Apr-2021 7:52 PM
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से कार्ड धारियों को निशुल्क राशन -नेहरू साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 अपै्रल।
भाजपा मंडल खोरपा महामंत्री -नेहरू लाल साहू ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना का स्वागत करते हुए कहा इससे पूरे देश में राशन कार्ड धारियों को मई एवं जून 2 माह का राशन नि:शुल्क मिलेगा। जिसका मजदूर वर्ग एवं गरीब परिवारों को अब 5 किलो ज्यादा चावल, गेहूं मिलने से एक बड़ा राहत केंद्र सरकार के द्वारा पहुंचाया जा रहा है। 

श्री नेहरू साहू ने कहा इस अहम फैसले से 80 करोड़ जनता लाभान्वित होंगे। इस पर केंद्र सरकार को 26000 करोड़ खर्च का भार आएगा। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने का ऐलान कर पूरा किया था।

पहले यह 30 जून 2020 तक के लिए लागू की गई बाद में इसे नवंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई । उस वक्त  सरकार के द्वारा इस योजना से करीब 81 करोड़ लोगों को राहत दिया गया। प्रत्येक प्रदेशों में राज्य सरकार जिलेवार इस स्थिति का जायजा करते हुए लॉकडाउन किया है। जिससे गरीब एवं मजदूर परिवारों को आर्थिक तंगी एवं राशन जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर केंद्र सरकार के द्वारा 5 किलो ज्यादा राशन देने की घोषणा से गरीबों के चेहरे पर एक मुस्कान आया है। पिछले लॉकडाउन में  स्थिति के अनुरूप केंद्र सरकार ने विभिन्न राहत पैकेज भेज कर देश के जनता सेवा एवं सहयोग किया है। आवश्यक एवं महत्वपूर्ण अभियान के लिए केंद्र सरकार एवं उनकी टीम को का बहुत-बहुत आभार।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news