गरियाबंद

वर्चुअल बैठक में नवापारा-राजिम के जनप्रतिनिधि-अफसर हुए शामिल
27-Apr-2021 7:55 PM
 वर्चुअल बैठक में नवापारा-राजिम के  जनप्रतिनिधि-अफसर हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 अपै्रल।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एवं दुर्ग संभाग के नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की गत दिनों वर्चुअल बैठक ली जिसमें सभी अध्यक्ष एवं सीएमओ उपस्थित रहे।  इस वर्चुअल बैठक में नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं विभाग की सचिव श्रीमती मंगाई सहित अनेक अधिकारी शामिल थे।

मुख्यमंत्री नगर पालिका के अधिकारियों से कोरोना के संक्रमण को लेकर नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ले रहे थे। गोबरा नवापारा के सीएमओ ने उन्हें जानकारी दी कि नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कोविड जांच स्थल पर ही पॉजिटिव पाए जा रहे मरीजों को दवाई दी जा रही है। साथ ही पीडि़त परिवारों के घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। 

प्रपत्र को चिपकाया जा रहा है तथा सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही नगर के पूरे वार्डों का सैनिटाइजिंग भी किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार डोर टू डोर कचरा का कलेक्शन किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने मुख्यमंत्रीको जानकारी दी कि यहां शासकीय अस्पताल में 20 बिस्तर का ऑक्सीजन सेंटर प्रारंभ किया गया है। आसपास के गांव में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए इसे कम से कम 50 बिस्तर किया जाना उचित होगा साथ ही नगर के समाजसेवी और द्वारा 25 नग गैस सिलेंडर अस्पताल को दान दिए जाने की जानकारी भी दी। 

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से जितने भी मरीज आ रहे हैं। उनका ऑक्सीजन लेवल 65 से 75 के बीच लगभग रहता है, जबकि सामान्य ऑक्सीजन लेवल 94 रहता है अत: लगता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन लेवल एवं कोरोना की अन्य सावधानियों के बारे में जन जागरण चलाने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र के जानकारी के अभाव में होम आइसोलेशन लेने वाले मरीज ऑक्सीमीटर नहीं ले रहे हैं जिसके चलते जन हानि हो रही है।

मुख्यमंत्री ने मध्यानी के इस सुझाव को पास बैठे अधिकारियों से तुरंत हर पंचायत में ऑक्सीमीटर खरीदने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news